menu-icon
India Daily

बशर अल-असद के करीबियों पर मंडरा रहा खतरा, परिवार के सदस्य बेरूत एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, जाली पासपोर्ट से भागने की कर रहे थे कोशिश

स्विस संघीय अभियोजकों ने मार्च में रिफात अल-असद पर युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप में अभियोग लगाया था. उन पर चार दशक से अधिक पहले हत्या और यातना का आदेश देने का आरोप था.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
सीरियाई असद परिवार के सदस्य बेरूत हवाई अड्डे पर गिरफ्तार
Courtesy: Social Media

सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस जा चुके हैं. इस बीच उनके चचेरे भाई की पत्नी और बेटी को शुक्रवार (27 दिसंबर) को बेरूत हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. उन पर जाली पासपोर्ट के साथ उड़ान भरने का आरोप था. लेबनानी न्यायिक और सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, असद के चाचा एक दिन पहले ही देश से निकल चुके थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राशा ख़ज़ेम और उनकी बेटी शम्स, जिन्हें अवैध रूप से लेबनान में दाखिल किया गया था, मिस्र जाने का प्रयास कर रही थीं, जब उन्हें गिरफ्तार किया गया. लेबनान के पांच अधिकारियों के अनुसार, ख़ज़ेम और उनकी बेटी को लेबनानी जनरल सिक्योरिटी द्वारा हिरासत में लिया गया. ये अधिकारी इस मामले से परिचित थे, लेकिन नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने जानकारी दी.

असद परिवार के इतिहास और भागने का प्रयास

राशा ख़ज़ेम, दुरैद अल-असद की पत्नी हैं, जिनके पिता, रिफ़ात अल-असद, बशर के पिता और सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति हाफिज अल-असद के छोटे भाई थे. रिफ़ात अल-असद 87 वर्ष की उम्र में गुरुवार को लेबनान से अपनी असली पासपोर्ट के साथ उड़ान भर चुके थे, और उन्हें रोका नहीं गया. लेबनानी अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दी.

रिफ़ात अल-असद पर आरोप

रिफ़ात अल-असद, जो "हामा का कसाई" के नाम से प्रसिद्ध हैं, पर स्विट्ज़रलैंड के अभियोजकों ने मार्च में युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया था. उन पर चार दशक पहले हामा शहर पर गोलाबारी करने और हजारों लोगों को मारने का आरोप है. रिफ़ात को हाल ही में दुबई भागने की खबर मिली थी.

लेबनान में असद समर्थकों की हो रही गिरफ्तारी

लेबनान में असद के शासन के गिरने के बाद, 8 दिसंबर को कई सीरियाई नागरिक अवैध रूप से लेबनान में दाखिल हुए. रिपोर्टों के अनुसार, ईरान समर्थित लेबनानी समूह हिज़्बुल्लाह ने कुछ असद समर्थकों को लेबनान से बाहर निकालने में मदद की थी और उन्हें बेरूत के होटलों में रखा था. इससे लेबनान में राजनीतिक हलचलों का माहौल पैदा हो गया. लेबनानी सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, सीरियाई सेना की 4वीं डिवीजन के 20 से ज्यादा सदस्य, सैन्य खुफिया अधिकारी और असद समर्थक सुरक्षा बलों के अन्य लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. कुछ को हथियार बेचने के प्रयास में पकड़ा गया था.

इंटरपोल की मदद से गिरफ्तारी के प्रयास जारी

लेबनान के सार्वजनिक अभियोजन कार्यालय को इंटरपोल से जामिल अल-हसन की गिरफ्तारी के लिए नोटिस प्राप्त हुआ है. जामिल अल-हसन, जो असद के शासन के तहत सीरियाई खुफिया सेवा के निदेशक थे, उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. लेबनान के देखरेख प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने पहले कहा था कि लेबनान इस गिरफ्तारी के प्रयास में इंटरपोल से सहयोग करेगा.