menu-icon
India Daily

Syria civil war: सीरिया के राष्ट्रपति असद की लग्जरी कारों के बेड़ों को देखकर उड़ जाएगा होश, विद्रोहियों ने किया कब्जा

Syrian rebels found Assad garage: सीरिया के सशस्त्र विपक्ष का कहना है कि उसके लड़ाकों ने राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया है और राष्ट्रपति बशर अल-असद भाग गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Syrian rebels have finally found Assad’s garage
Courtesy: Social Media

Syrian rebels found Assad garage: सीरिया में विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल-शाम ने राष्ट्रपति बशर अल-असद की सत्ता उखाड़ फेंकी है. रविवार सुबह से ही असद दमिश्क से गायब हैं. वह प्लेन से सीरिया से बाहर निकले. लेकिन कहां गए अभी तक कुछ नहीं पता चला है. इसी बीच विद्रोहियों ने राजधानी पर कब्जा जमाकर अशद के दफ्तर और उनके गैरेज में रखी चीजों का लुत्फ उठा रहे हैं. इसी बीच एक अशद के गैरेज का भी एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गैरेज में एक से एक कई दर्जन लग्जरी कारें रखी हैं. और हयात तहरीर अल-शाम के लड़ाके कारों का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं. 

सामने आए इस वीडियो में असद के गैरेज में खड़ी सैकड़ों लग्जरी कारें देखी जा सकती हैं. इस खुलासे ने जहां एक ओर सीरियाई जनता की समस्याओं की पोल खोली है, वहीं दूसरी ओर असद के शाही जीवनशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

विद्रोहियों के कब्जे में आया असद का 'शाही गैरेज'

सीरिया में लंबे समय से गृहयुद्ध जारी था. विद्रोहियों ने अब असद शासन को खत्म कर गृह युद्ध के समाप्ति की घोषणा की. विद्रोहियों ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें असद के निजी गैरेज की तस्वीरें और वीडियो देखी जा सकती हैं. इसमें दर्जनों नहीं बल्कि सैकड़ों लग्जरी गाड़ियां दिखाई दे रही हैं.

गाड़ियों की संख्या और उनका ब्रांड देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गाड़ियां किसी शाही कलेक्शन का हिस्सा थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन गाड़ियों में महंगे ब्रांड्स जैसे रोल्स-रॉयस, फरारी, और बेंटले जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

सीरिया एक तरफ जहां गृहयुद्ध और आर्थिक संकट से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर इस गैरेज के खुलासे ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया है. देश की अधिकांश आबादी गरीबी, बेरोजगारी, और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही है, जबकि असद परिवार शाही जिंदगी जीने में व्यस्त रहा है.