Syrian rebels found Assad garage: सीरिया में विद्रोही संगठन हयात तहरीर अल-शाम ने राष्ट्रपति बशर अल-असद की सत्ता उखाड़ फेंकी है. रविवार सुबह से ही असद दमिश्क से गायब हैं. वह प्लेन से सीरिया से बाहर निकले. लेकिन कहां गए अभी तक कुछ नहीं पता चला है. इसी बीच विद्रोहियों ने राजधानी पर कब्जा जमाकर अशद के दफ्तर और उनके गैरेज में रखी चीजों का लुत्फ उठा रहे हैं. इसी बीच एक अशद के गैरेज का भी एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गैरेज में एक से एक कई दर्जन लग्जरी कारें रखी हैं. और हयात तहरीर अल-शाम के लड़ाके कारों का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं.
सामने आए इस वीडियो में असद के गैरेज में खड़ी सैकड़ों लग्जरी कारें देखी जा सकती हैं. इस खुलासे ने जहां एक ओर सीरियाई जनता की समस्याओं की पोल खोली है, वहीं दूसरी ओर असद के शाही जीवनशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सीरिया में लंबे समय से गृहयुद्ध जारी था. विद्रोहियों ने अब असद शासन को खत्म कर गृह युद्ध के समाप्ति की घोषणा की. विद्रोहियों ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें असद के निजी गैरेज की तस्वीरें और वीडियो देखी जा सकती हैं. इसमें दर्जनों नहीं बल्कि सैकड़ों लग्जरी गाड़ियां दिखाई दे रही हैं.
JUST IN 🚨
— Open Source Intel (@Osint613) December 8, 2024
The Syrian rebels have finally found Assad’s garage with dozens of luxury vehicles pic.twitter.com/piiXSfN3aT
गाड़ियों की संख्या और उनका ब्रांड देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये गाड़ियां किसी शाही कलेक्शन का हिस्सा थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन गाड़ियों में महंगे ब्रांड्स जैसे रोल्स-रॉयस, फरारी, और बेंटले जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
सीरिया एक तरफ जहां गृहयुद्ध और आर्थिक संकट से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर इस गैरेज के खुलासे ने लोगों के गुस्से को और भड़का दिया है. देश की अधिकांश आबादी गरीबी, बेरोजगारी, और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रही है, जबकि असद परिवार शाही जिंदगी जीने में व्यस्त रहा है.