Donald Trump blames Russia for Syria Crisis: डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़ने पर प्रतिक्रिया दी है. रिपोर्टों के अनुसार, जब विद्रोही सैनिक दमिश्क में घुस गए, तो असद ने अपने गृहनगर को छोड़कर अज्ञात स्थान की ओर प्रस्थान कर लिया. रविवार, 8 दिसंबर को विद्रोही सेना ने राजधानी के मुख्य द्वार तोड़ दिए, जिसके बाद हजारों लोग आजादी के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य चौराहे पर इकट्ठा हो गए. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस समय चीन मदद कर सकता है.
शनिवार, 7 दिसंबर को होम्स के पतन के बाद, विद्रोही सेना ने दमिश्क पर कब्जा कर लिया. चश्मदीदों ने बताया कि सरकारी सेना के हटते ही शहर में “असद गया, होम्स आजाद है” और “लंबी उम्र सीरिया की” जैसे नारे गूंज उठे.
ट्रुथ सोशल पर साझा किए गए पोस्ट में ट्रम्प ने कहा, “असद अब वहां नहीं है. उन्होंने अपना देश छोड़ दिया है. उनके रक्षक रूस, जिसका नेतृत्व व्लादिमीर पुतिन कर रहे हैं, अब उनकी सुरक्षा में रुचि नहीं रखते. रूस का सीरिया में कोई कारण नहीं बचा, क्योंकि यूक्रेन के युद्ध में उसके करीब 6 लाख सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं. यह युद्ध कभी शुरू नहीं होना चाहिए था और यह अनिश्चितकाल तक चल सकता है.”
— Trump War Room (@TrumpWarRoom) December 8, 2024
रूस और ईरान की कमजोर स्थिति
ट्रम्प ने अपने बयान में रूस और ईरान की मौजूदा कमजोरियों पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, "यूक्रेन और कमजोर अर्थव्यवस्था के कारण रूस की स्थिति बिगड़ी है. वहीं, ईरान, इजरायल के साथ संघर्ष के कारण कमजोर हुआ है. इस समय युद्ध के कारण हजारों सैनिक और नागरिक अपनी जान गंवा चुके हैं."
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने सभी पक्षों से तुरंत युद्धविराम और बातचीत की अपील की. उन्होंने कहा, "अगर यह युद्ध ऐसे ही चलता रहा, तो इसके परिणाम और भी गंभीर हो सकते हैं. यह वक्त पुतिन के लिए सही कदम उठाने का है. चीन को भी इसमें मदद करनी चाहिए. दुनिया इंतजार कर रही है.”
दमिश्क और होम्स के विद्रोहियों के कब्जे के बाद, सीरियाई नागरिकों ने इसे असद शासन के अंत के रूप में देखा. लोग उत्साह से सड़कों पर उतरे और आजादी का जश्न मनाया. इस घटना ने सीरिया में एक नए युग की संभावना का संकेत दिया है, हालांकि राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता की दिशा में अब भी लंबा सफर तय करना बाकी है.