Syria Civil War: विद्रोहियों ने लूटा सीरिया का सेंट्रल बैंक, असद परिवार के खजाने को ले जाने का वीडियो वायरल
Syria Civil War: सीरियाई विपक्षी लड़ाकों ने तीव्र गति से आक्रमण करते हुए दमिश्क में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. राजधानी पर नियंत्रण हो गया है. सीरिया की जनता असद परिवार से जुड़ी चीजों की लूटपाट कर रही है.
Syria Civil War: सीरिया में हुए तख्तापलट के बाद नए दौर की शुरुआत हो रही है. राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाआई लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. राजधानी दमिश्क में विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम का कब्जा हो गया है. विद्रोही संगठन के लोग सीरियाई राष्ट्रपति के बेडरूम समेत कई जगहों पर धावा बोल दिया है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता रहै कि किस तरह से लूटपाट की जा रही है. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्रोही संगठन के लड़ाके किस तरह से बशर अल असद के महल में रखे फर्नीचर से तोड़फोड़ कर रहे हैं. वहीं एक वीडियों में देखा जा सकता है कि घर में लगी असद परिवार के फोटों को भी चकनाचूर कर दिया गया.
विद्रोही और नागरिक सीरिया की राजधानी दमिश्क में सेंट्रल बैंक ऑफ सीरिया को लूट लिया. असद परिवार की तिजोरियों से लाखों की रकम पहले ही चुरा ली गई है.
मुहाजरीन पैलेस नामक एक अन्य महल के वीडियो में विद्रोही सफेद संगमरमर के फर्श पर और लकड़ी के ऊंचे दरवाजों से गुजरते हुए दिखाई दे रहे थे. एक आदमी हाथ में फूलदान लिए हुए दिखाई दे रहा था और एक बड़ी अलमारी खाली खड़ी थी जिसके दरवाजे आधे खुले थे.
Also Read
- रोबोट ने खुद को सीढ़ियों से नीचें फेंका, सुसाइड की वजह जानकर आप हो जाएंगे इमोशनल
- Syria Civil War: सुन्नी मुस्लिमों के देश सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद बढ़ेगी भारत की टेंशन! कश्मीर पर असद क्यों करते थे सपोर्ट
- Syrian Civil War: 'अल्लाह की मर्जी से यरुशलम-सऊदी अरब में कब्जा...', सीरियाई विद्रोहियों ने वीडियो जारी कर ललकारा