Syria Civil War: सीरिया में हुए तख्तापलट के बाद नए दौर की शुरुआत हो रही है. राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाआई लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. राजधानी दमिश्क में विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम का कब्जा हो गया है. विद्रोही संगठन के लोग सीरियाई राष्ट्रपति के बेडरूम समेत कई जगहों पर धावा बोल दिया है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता रहै कि किस तरह से लूटपाट की जा रही है. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्रोही संगठन के लड़ाके किस तरह से बशर अल असद के महल में रखे फर्नीचर से तोड़फोड़ कर रहे हैं. वहीं एक वीडियों में देखा जा सकता है कि घर में लगी असद परिवार के फोटों को भी चकनाचूर कर दिया गया.
विद्रोही और नागरिक सीरिया की राजधानी दमिश्क में सेंट्रल बैंक ऑफ सीरिया को लूट लिया. असद परिवार की तिजोरियों से लाखों की रकम पहले ही चुरा ली गई है.
Rebels and Civilians are looting the Central Bank of Syria in the Capital of Damascus today, with Millions said to have already been stolen from the Vaults of the Assad Family. pic.twitter.com/UcC9M90ZGT
— OSINTdefender (@sentdefender) December 8, 2024
राष्ट्रपति भवन पर विद्रोहियों ने जमकर धावा बोला है. लगभग 5 दशकों तक असद परिवार के राज का अंत होने के बाद सीरिया की जनता खुशी से झूम उठी है. रविवार को राष्ट्रपति बशर अल असद दमिश्क छोड़कर अपने परिवार के साथ रूस भाग गए है. रूस ने उन्हें राजनीतिक शरण दी है. मॉस्को की ओर से एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई.
Syrian rebels are now smashing gilded Assad family portraits in the presidential palace of Damascus pic.twitter.com/BZpZuIjwUr
— Drew Pavlou (@DrewPavlou) December 8, 2024
सीरियाई लोगों के समूह भी राष्ट्रपति भवन में टहल रहे हैं. कमरे से कमरे में घूम रहे हैं. तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. कुछ लोग फर्नीचर या आभूषणों की वस्तुएं लेते हुए दिख रहे हैं. कई लोग अपने कंधों पर स्मार्ट कुर्सियां भी उठाए हुए थे.
Russia's decade long effort to prop up Syrian dictator Assad has failed, with rebels in full control after only one week fighting.
— KyivPost (@KyivPost) December 8, 2024
Inside Assad's presidential palace, Damascus. pic.twitter.com/wHVqtezBfq
कुछ वीडियो में प्रदर्शनकारियों को विपक्षी ताकतों के प्रति समर्थन प्रदर्शित करने के लिए राजधानी में असद के पिता और पूर्व राष्ट्रपति हाफिज अल-असद की मूर्तियों को घसीटते हुए और उस पर बैठकर सवारी करते हुए देखा गया.
This statue of the late Syrian president, Hafez Assad, the father of current leader Bashar Assad, was torn down in the city of Hama after rebels took control. pic.twitter.com/iX4JiV5kCN
— DW News (@dwnews) December 7, 2024
मुहाजरीन पैलेस नामक एक अन्य महल के वीडियो में विद्रोही सफेद संगमरमर के फर्श पर और लकड़ी के ऊंचे दरवाजों से गुजरते हुए दिखाई दे रहे थे. एक आदमी हाथ में फूलदान लिए हुए दिखाई दे रहा था और एक बड़ी अलमारी खाली खड़ी थी जिसके दरवाजे आधे खुले थे.