menu-icon
India Daily

Syria Civil War: विद्रोहियों ने लूटा सीरिया का सेंट्रल बैंक, असद परिवार के खजाने को ले जाने का वीडियो वायरल

Syria Civil War: सीरियाई विपक्षी लड़ाकों ने तीव्र गति से आक्रमण करते हुए दमिश्क में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. राजधानी पर नियंत्रण हो गया है. सीरिया की जनता असद परिवार से जुड़ी चीजों की लूटपाट कर रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Syria people looting things related to Bashar al-Assad watch in Video
Courtesy: Social Media

Syria Civil War: सीरिया में हुए तख्तापलट के बाद नए दौर की शुरुआत हो रही है. राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़ने के बाद सीरियाआई लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. राजधानी दमिश्क में विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम का कब्जा हो गया है. विद्रोही संगठन के लोग सीरियाई राष्ट्रपति के बेडरूम समेत कई जगहों पर धावा बोल दिया है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता रहै कि किस तरह से लूटपाट की जा रही है. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्रोही संगठन के लड़ाके किस तरह से बशर अल असद के महल में रखे फर्नीचर से तोड़फोड़ कर रहे हैं.  वहीं एक वीडियों में देखा जा सकता है कि घर में लगी असद परिवार के फोटों को भी चकनाचूर कर दिया गया.

विद्रोही और नागरिक सीरिया की राजधानी दमिश्क में सेंट्रल बैंक ऑफ सीरिया को लूट लिया. असद परिवार की तिजोरियों से लाखों की रकम पहले ही चुरा ली गई है.

राष्ट्रपति भवन पर विद्रोहियों ने जमकर धावा बोला है. लगभग 5 दशकों तक असद परिवार के राज का अंत होने के बाद सीरिया की जनता खुशी से झूम उठी है. रविवार को राष्ट्रपति बशर अल असद दमिश्क छोड़कर अपने परिवार के साथ रूस भाग गए है. रूस ने उन्हें राजनीतिक शरण दी है. मॉस्को की ओर से एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई. 

सीरियाई लोगों के समूह भी राष्ट्रपति भवन में टहल रहे हैं. कमरे से कमरे में घूम रहे हैं. तस्वीरें खिंचवा रहे हैं. कुछ लोग फर्नीचर या आभूषणों की वस्तुएं लेते हुए दिख रहे हैं. कई लोग अपने कंधों पर स्मार्ट कुर्सियां भी उठाए हुए थे.

कुछ वीडियो में प्रदर्शनकारियों को विपक्षी ताकतों के प्रति समर्थन प्रदर्शित करने के लिए राजधानी में असद के पिता और पूर्व राष्ट्रपति हाफिज अल-असद की मूर्तियों को घसीटते हुए और उस पर बैठकर सवारी करते हुए देखा गया. 

मुहाजरीन पैलेस नामक एक अन्य महल के वीडियो में विद्रोही सफेद संगमरमर के फर्श पर और लकड़ी के ऊंचे दरवाजों से गुजरते हुए दिखाई दे रहे थे. एक आदमी हाथ में फूलदान लिए हुए दिखाई दे रहा था और एक बड़ी अलमारी खाली खड़ी थी जिसके दरवाजे आधे खुले थे.