सीरिया की नई सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 25 और 26 दिसंबर को क्रिसमस के दिन सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है. दरअसल, यह निर्णय सीरिया में धार्मिक सहिष्णुता को बढ़ावा देने और ईसाई समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान करने के उद्देश्य से लिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया की नई सरकार ने क्रिसमस, 25 दिसंबर को आधिकारिक अवकाश घोषित किया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष ने बुधवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस के उपलक्ष्य में सभी सरकारी संस्थानों के लिए आधिकारिक अवकाश घोषित करने वाला एक परिपत्र जारी किया है.
INTERESTING REPORT⚡️
— Open Source Intel (@Osint613) December 24, 2024
Syria’s new government have officially declared Christmas as a public holiday, closing government offices on December 25 and 26. - Greek City Times pic.twitter.com/0w4CZWHfcl
नई सरकार का कदम
सीरिया में यह पहली बार हुआ है जब क्रिसमस को सरकारी छुट्टी के रूप में मान्यता दी गई है. इस फैसले से सीरिया में ईसाई समुदाय को बड़ी राहत मिली है, जो सालों से अपने प्रमुख धार्मिक त्योहार को मनाने के लिए सरकारी छुट्टी की मांग कर रहे थे. सरकार ने यह भी कहा कि यह कदम देश में धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता का सम्मान करने के लिए उठाया गया है.
सीरिया की स्थिरता और समरसता की दिशा में एक कदम
इस निर्णय से सीरिया की नई सरकार के समावेशी दृष्टिकोण का भी संकेत मिलता है, जो विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक समूहों के बीच सामंजस्य बनाए रखने के लिए काम कर रही है. इसे सीरिया के नागरिकों में एकता और शांति की भावना को बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
राजधानी दमिश्क की सड़कों पर प्रदर्शन करते लोग
बता दें कि, मंगलवार (24 दिसंबर) को इससे पहले सीरिया के हमा शहर के पास क्रिसमस ट्री जलाए जाने के विरोध में देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में नकाब पहने कुछ बंदूकधारी लोगों को सीरिया के एक ईसाई बहुल इलाके के चौराहे पर लगे क्रिसमस ट्री को आग के हवाले करते देखा गया.
सीरिया में बशर अल-असद की सरकार के ख़िलाफ़ विद्रोह करने वाले मुख्य इस्लामी संगठन ने कहा है कि आगजनी करने वाले लोग विदेशी लड़ाके हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि क्रिसमस ट्री को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.