menu-icon
India Daily

मुस्लिम देश सीरिया में क्रिसमस पर छुट्टी, असद के तख्तापलट के बाद विद्रोही ग्रुप ईसाइयों के लिए बना सांता क्लॉज

सीरिया की सरकार का यह कदम एक सकारात्मक दिशा में उठाया गया कदम है, जो देश में धार्मिक और सांस्कृतिक सहिष्णुता को बढ़ावा देने का प्रयास करता है. क्रिसमस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने से ईसाई समुदाय को खुशी मिली है और यह सीरिया में सामाजिक समरसता को भी प्रोत्साहित करे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
सीरिया की नई सरकार ने क्रिसमस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया
Courtesy: X@Osint613

सीरिया की नई सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 25 और 26 दिसंबर को क्रिसमस के दिन सरकारी कार्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है. दरअसल, यह निर्णय सीरिया में धार्मिक सहिष्णुता को बढ़ावा देने और ईसाई समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान करने के उद्देश्य से लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया की नई सरकार ने क्रिसमस, 25 दिसंबर को आधिकारिक अवकाश घोषित किया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष ने बुधवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस के उपलक्ष्य में सभी सरकारी संस्थानों के लिए आधिकारिक अवकाश घोषित करने वाला एक परिपत्र जारी किया है.

नई सरकार का कदम

सीरिया में यह पहली बार हुआ है जब क्रिसमस को सरकारी छुट्टी के रूप में मान्यता दी गई है. इस फैसले से सीरिया में ईसाई समुदाय को बड़ी राहत मिली है, जो सालों से अपने प्रमुख धार्मिक त्योहार को मनाने के लिए सरकारी छुट्टी की मांग कर रहे थे. सरकार ने यह भी कहा कि यह कदम देश में धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता का सम्मान करने के लिए उठाया गया है.

सीरिया की स्थिरता और समरसता की दिशा में एक कदम

इस निर्णय से सीरिया की नई सरकार के समावेशी दृष्टिकोण का भी संकेत मिलता है, जो विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक समूहों के बीच सामंजस्य बनाए रखने के लिए काम कर रही है. इसे सीरिया के नागरिकों में एकता और शांति की भावना को बढ़ावा देने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.

राजधानी दमिश्क की सड़कों पर प्रदर्शन करते लोग

बता दें कि, मंगलवार (24 दिसंबर) को इससे पहले सीरिया के हमा शहर के पास क्रिसमस ट्री जलाए जाने के विरोध में देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में नकाब पहने कुछ बंदूकधारी लोगों को सीरिया के एक ईसाई बहुल इलाके के चौराहे पर लगे क्रिसमस ट्री को आग के हवाले करते देखा गया.

सीरिया में बशर अल-असद की सरकार के ख़िलाफ़ विद्रोह करने वाले मुख्य इस्लामी संगठन ने कहा है कि आगजनी करने वाले लोग विदेशी लड़ाके हैं और उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि क्रिसमस ट्री को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा.