menu-icon
India Daily

शरिया कानून की तरफ बढ़ रहा सीरिया! अल-जुलानी के देश में क्रिसमस ट्री को किया गया आग के हवाले

सीरिया के भीतर 25 दिसंबर से पहले ही एक क्रिसमस ट्री में जानबूझकर आग लगाई गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Syria
Courtesy: x

Syria: सीरिया के मध्य में हमा के उपनगरीय इलाके में एक क्रिसमस ट्री को जानबूझकर आग के हवाले कर दिया गया. हालांकि अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन यह घटना अल-जुलानी और उनके नए नेतृत्व के लिए एक खतरनाक तस्वीर पेश करती है. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

सीरिया में बशर अल-असद की सत्ता जाने के बाद वहां के आतंकवादी समूह के प्रमुख अल जुलानी के हाथ में चली गई है. इस बीच हमा के उपनगरीय इलाके में एक क्रिसमस ट्री को जानबूझकर आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना ने जिहादी समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेता, अबू मोहम्मद अल-जुलानी की प्रतिष्ठा को झटका दिया है, जो लंबे समय से सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं.

यह घटना हमा के एक प्रमुख इलाके में हुई, जहां क्रिसमस के दौरान विभिन्न धर्मों के लोग त्योहारों के माहौल का आनंद ले रहे थे. हालांकि, इस अपराध में शामिल व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन यह घटना अल-जुलानी और उनके नेतृत्व के लिए एक अप्रिय स्थिति उत्पन्न करती है.  क्योंकि इस प्रकार की कार्रवाइयों को उनके शासन से जोड़कर देखा जाता है.

अल-जुलानी के इलाके में हुई घटना 

अल-जुलानी और उनके संगठन में, जिहादी समूहों द्वारा धार्मिक सहिष्णुता और स्थानीय समुदायों के त्योहारों के प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप अक्सर लगाया जाता है. यह घटनाएं उनके शासन की छवि पर सवाल उठाती हैं और यह भी दिखाती हैं कि अल-जुलानी के प्रभाव वाले क्षेत्रों में धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?

वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा कि 'ऐसा लगता है कि सीरिया शरिया कानून की ओर बढ़ रहा है. आखिर जोलानी ने अल कायदा और आईएसआईएस से निकलकर एचटीएस बनाया है, तो उससे हम क्या उम्मीद कर सकते हैं?' वहीं एक अन्य ने लिखा कि 'जुलानी की प्रतिष्ठा शुरू से ही प्रतिकूल थी, आप इस पर विश्वास नहीं करना चाहते थे.'