menu-icon
India Daily

असद राज में सीरिया में ड्रग्स का चलता था रैकेट, विद्रोहियों के हत्थे चढ़ा 'नशे का भंडार', ईरान-हिजबुल्लाह अब क्या करेंगे?

असद का ड्रग्स तस्करी नेटवर्क सीरिया की राजनीतिक और सामाजिक स्थिति को और भी जटिल बनाता है. यह घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि सीरिया में अस्थिरता का कोई अंत नहीं दिखता और नशीली दवाओं की तस्करी एक नया खतरा बन कर उभरी है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
असद परिवार का ड्रग्स साम्राज्य
Courtesy: Social Media

Syria Civil War: सीरिया में चल रहे संघर्ष के बीच एक नया मोड़ सामने आया है. इस बीच सीरियाई विद्रोहियों ने अब तक के सबसे बड़े नशीली दवाओं के तस्कर और देश के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के कैप्टागन जखीरे का पता लगाया है. यह घटना सीरिया के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि असद का नाम न केवल युद्ध, बल्कि ड्रग्स के कारोबार में भी प्रमुख था. जहां असद सरकार कैप्टागन से हर साल पांच अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई कर रही थी.

सीरिया में बशर अल-असद की सरकार गिरने के बाद उनके समय में स्थापित हुए 'ड्रग साम्राज्य' के भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. ये कैप्टागन नाम का ड्रग है, जिसके अरब देशों में काफी लोकप्रिय होने की बात कही जाती है. इस ड्रग को कोकीन कहा जाता है. इसको सीरिया में सबसे ज्यादा निर्यात किया जाता है.

असद के ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश

सीरियाई विद्रोहियों द्वारा पकड़े गए कैप्टागन जखीरे ने असद के ड्रग्स नेटवर्क की गंभीरता को उजागर किया है. यह जखीरा सीरिया के युद्ध क्षेत्र में पाया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि असद शासन युद्ध के दौरान न केवल सैन्य ताकत का इस्तेमाल कर रहा था, बल्कि नशीली दवाओं का कारोबार भी उनके शासन का एक अहम हिस्सा बन चुका था.

कैप्टागन क्या है और क्यों है ये इतना खतरनाक?

कैप्टागन एक प्रकार का अम्फेटामाइन है, जिसे मानसिक स्थिति को प्रभावित करने और उत्तेजना बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह ड्रग्स कई देशों में प्रतिबंधित है, लेकिन सीरिया, लेबनान और कुछ अन्य मध्य-पूर्वी देशों में इसका उपयोग बहुत आम हो गया है. असद का शासन इस नशीली दवा के उत्पादन और तस्करी से गहरे जुड़े होने के आरोपों का सामना करता रहा है.

असद के ड्रग्स तस्करी नेटवर्क पर अंतर्राष्ट्रीय जांच की जरूरत

असद का यह तस्करी नेटवर्क अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और मानवीय अधिकारों का उल्लंघन करता है. दुनिया भर में कई देशों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दी हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस नेटवर्क का पर्दाफाश होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को असद के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.