menu-icon
India Daily

Syria Civil War: बस्ते में मौत लेकर बच्चे जा रहें स्कूल, सहम जाएंगे जब जानेंगे कैसा है सीरिया का एजुकेशन सिस्टम?

सीरिया का एजुकेशन सिस्टम 2011 में शुरू हुए सीरिया के गृहयुद्ध से बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यह युद्ध अब तक लाखों लोगों की जान ले चुका है और देश के बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है. युद्ध के कारण लाखों लोग घरों से विस्थापित हो गए, और स्कूलों में पढ़ाई रुक गई. फिर भी, देश के कुछ हिस्सों में बच्चों ने अपनी पढ़ाई को जारी रखा है, लेकिन हालात बहुत कठिन हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Syria Civil War
Courtesy: Pinteres

Syria Civil War: सीरिया में 2011 में शुरू हुआ गृहयुद्ध आज भी जारी है, जिसने लाखों लोगों की जान ली और देश की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से प्रभावित किया.

इस युद्ध ने विशेष रूप से बच्चों की शिक्षा को गहरे रूप से प्रभावित किया है. कई स्कूल तबाह हो चुके हैं, शिक्षक या तो मारे जा चुके हैं या भाग गए हैं और बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई करना कठिन हो गया है. बावजूद इसके, सीरिया के बच्चे आज भी कड़ी परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

युद्ध का असर शिक्षा पर

सीरिया में 2011 के बाद से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गई है. युद्ध के कारण हजारों स्कूलों को नुकसान पहुंचा है, और कई स्कूलों को अस्थायी शेल्टर या सुरक्षा केंद्र में बदल दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, सीरिया में करीब 2.5 मिलियन बच्चे शिक्षा से वंचित हैं. जो बच्चे स्कूलों में जा भी रहे हैं, उन्हें युद्ध की धमकियों, बमबारी, और अन्य खतरों का सामना करना पड़ता है.

ऑनलाइन शिक्षा और अस्थायी स्कूल

कुछ क्षेत्रों में, जहां हालात थोड़े बेहतर हैं, बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. हालांकि, यह सुविधा हर किसी तक नहीं पहुंच पाती क्योंकि इंटरनेट की उपलब्धता सीमित है और बिजली की समस्या भी आम है. वहीं, अस्थायी स्कूलों का आयोजन किया जाता है, जिनमें कुछ स्कूल तंबू में चलते हैं या फिर सुरक्षित भवनों में शिक्षा दी जाती है. इनमें से अधिकांश स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है, और शिक्षा का स्तर भी बहुत प्रभावित हुआ है.

शिक्षकों की कमी और प्रशिक्षण

शिक्षकों की कमी भी एक गंभीर समस्या बन गई है. कई शिक्षक मारे गए हैं या वे देश छोड़कर चले गए हैं. जो शिक्षक बचे हैं, उन्हें युद्ध के दौरान मानसिक और शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण बच्चों को सही तरीके से पढ़ाना मुश्किल हो गया है.

समाज के प्रयास

हालांकि, सीरिया में युद्ध के बावजूद कुछ गैर-सरकारी संगठन (NGOs) और अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं. ये संगठन अस्थायी स्कूल, किताबें, और सामग्री प्रदान करते हैं ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके.

अंत में, सीरिया में युद्ध और मौत के बीच, बच्चों का शिक्षा के प्रति संघर्ष और उनकी उम्मीदों की झलक साफ तौर पर देखने को मिलती है. युद्ध के बावजूद, ये बच्चे किसी न किसी रूप में शिक्षा प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि एक दिन वे अपने देश को फिर से एक नई दिशा दे सकें.