Pakistan News: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पोलियो वायरस का पता लगा है. पाक के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मुल्क के चार जिलों के पर्यावरण नमूनों में पोलियो वायरस का पता चला है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि दक्षिणी सिंध प्रांत के कराची और हैदराबाद, साउथ - वेस्ट के चमन और पेशावर जिलों में पर्यावरण नमूनों में पोलियो वायरस पाया गया है.
पाक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पाक दुनिया में सबसे ज्यादा व्यापक और संवेदनशील पोलियो निगरानी प्रणाली में शामिल देश है. पोलियो वायरस कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र वाले बच्चों को जल्दी और तेजी से निशाना बनाता है. इसीलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन का जोर पोलियो वैक्सीनेशन पर रहा है. यही विकलांगता से बचाने का एकमात्र मौजूद तरीका है.
पाक स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि माता-पिता को प्रत्येक पोलियो कैंपेन के दौरान पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्रॉप दी जानी चाहिए. WHO के अनुसार, पाक अपने पड़ोसी अफगानिस्तान के साथ-साथ दुनिया के दो सबसे अधिक पोलियो पीड़ित देशों में से एक है.पाक में इस साल छह पोलियो के मामले सामने आए हैं.