menu-icon
India Daily

स्वीडन के शहर के बीचों-बीच हुई गोलीबारी, 3 की मौत; कई घायल

Sweden Shooting: स्वीडन में एक दुखद घटना हुई है जिसमें करीब 3 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. देखें इस घटना का वीडियो.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Sweden Shooting

Sweden Shooting: मंगलवार को स्वीडिश शहर उप्साला में एक दुखद घटना हुआ. पुलिस और स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना में करीब तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गोलीबारी शहर के बीचों-बीच स्थित वक्सला स्क्वायर के पास हुई. उस समय इस इलाके में काफी भीड़ थी क्योंकि लोग वालपुरगीस नाइट फेस्टिवल मनाने के लिए इक्ट्ठा हुए थे.

गोलीबारी के बारे में पुलिस को कॉल आई है फिर तुरंत कार्रवाई की गई. इमरजेंसी सर्विसेज के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शहर के केंद्र के एक बड़े हिस्से को सील कर दिया गया. स्थानीय पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि कई लोगों घायल हुए हैं और गोलीबारी का संकेत देती हैं. पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. 

स्वीडन में इस साल दूसरी बड़ी गोलीबारी:

यह स्वीडन में 2025 में होने वाली दूसरी बड़ी गोलीबारी की घटना है. बता दें कि इससे पहले फरवरी में भी एक बड़ा हमला हुआ था. इस दौरान एक बंदूकधारी ने ओरेब्रो में एक एडल्ट एजुकेशन सेंटर पर गोलीबारी की थी, जिसमें दस लोग मारे गए थे.

स्वीडन क्राइम और पब्लिक सेफ्टी से जुड़े सवालों से जूझ रहा है. अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि मंगलवार का हमला गिरोह से संबंधित था या लक्षित हमला था. इस मामले ने उप्साला के निवासियों को झकझोर दिया है. पुलिस ने लोगों से इस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया है और किसी भी व्यक्ति से जानकारी या वीडियो के बारे में आगे आने को कहा है.