US Presidential Election: इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से सुनीता विलियम्स डालेंगी वोट, आखिर क्या होगा प्रोसेस?
US Presidential Election: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अंतरिक्ष से अपने देश का नेता चुनेंगे. यानी वे वोट डालेंगी. दरअसल विलियम्स, जो वर्तमान में आईएसएस के कमांडर के रूप में कार्यरत हैं. पृथ्वी की सतह से लगभग 400 किलोमीटर ऊपर से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेंगी.
US Presidential Election: 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है लेकिन इससे पहले महीनों भर से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स के धरती पर वापस लौटने के आसार बहुत कम दिख रहे हैं. इसके बावजूद सुनीता अपने देश का नेता चुनने के लिए तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए तैयार होकर एक और इतिहास रचने जा रही हैं.
दरअसल विलियम्स, जो वर्तमान में आईएसएस के कमांडर के रूप में कार्यरत हैं. पृथ्वी की सतह से लगभग 400 किलोमीटर ऊपर से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेंगी.
सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से करेंगी मतदान
बता दें कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए मतदान की प्रक्रिया 1997 से चली आ रही है, जब टेक्सास विधानमंडल ने एक विधेयक पारित किया था, जिसके तहत नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को कक्षा से मतदान करने की अनुमति दी गई थी.
चुनिंदा ग्रुप में शामिल होंगी सुनीता विलियम्स
विलियम्स अंतरिक्ष-आधारित मतदाताओं के एक चुनिंदा ग्रुप में शामिल हो जाएंगी, जो डेविड वुल्फ जैसे अंतरिक्ष यात्रियों के नक्शेकदम पर चलेंगे, जो मीर अंतरिक्ष स्टेशन पर रहते हुए अंतरिक्ष से वोट देने वाले पहले अमेरिकी बने और केट रूबिन्स, जिन्होंने हाल ही में 2020 के चुनावों के दौरान आईएसएस से मतदान किया था. अपना वोट डालने के लिए विलियम्स विदेश से मतदान करने वाले अन्य अमेरिकी नागरिकों के समान प्रक्रिया का पालन करेंगी , जिसमें उनके अन्य ग्रहों पर स्थित स्थान के लिए कुछ अनोखे अनुकूलन होंगे.
कैसे विलियम्स करेंगी वोट?
वह सबसे पहले अनुपस्थित मतपत्र का अनुरोध करने के लिए संघीय पोस्ट कार्ड आवेदन पूरा करेंगी. एक बार प्राप्त होने के बाद, विलियम्स आईएसएस कंप्यूटर सिस्टम पर इलेक्ट्रॉनिक मतपत्र भरेंगी. मतदान प्रक्रिया नासा के परिष्कृत अंतरिक्ष संचार और नेविगेशन (SCaN) कार्यक्रम पर निर्भर है.
अंतरिक्ष से मतदान करने की प्रक्रिया
विलियम्स का पूरा किया गया मतपत्र एजेंसी के नियर स्पेस नेटवर्क के ज़रिए जाएगा. जिसमें ट्रैकिंग और डेटा रिले सैटेलाइट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. वोट को न्यू मैक्सिको में नासा के व्हाइट सैंड्स टेस्ट फैसिलिटी में ग्राउंड एंटीना पर भेजा जाएगा, उसके बाद उसे ह्यूस्टन में जॉनसन स्पेस सेंटर के मिशन कंट्रोल सेंटर में सुरक्षित तरीके से भेजा जाएगा.