menu-icon
India Daily

मछली की तरह तैरते हुए लगाया गले, जी भरके हंसा..., ISS से आया सुनीता विलियम्स का खुशी वाला Video, देखकर दीवाने हुए पृथ्वी वाले

Sunita Williams Video SpaceX Dragon Crew 10 at ISS: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर लगभग नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद पृथ्वी पर वापसी करने के लिए तैयार है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Sunita Williams Video SpaceX Dragon Crew 10 at ISS watch
Courtesy: Social Media

Sunita Williams Video SpaceX Dragon Crew 10 at ISS: पिछले 9 महीने में अंतरिक्ष में बने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के लिए आज यानी 16 मार्च 2025 का दिन बहुत ही खुशी भरा रहा. जून 2024 से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता और उनके साथी को पृथ्वी पर वापस लाने के लिए नासा और स्पेसएक्स का क्रू10 मिशन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS)  पहुंच गया है. Falcon 9 रॉकेट के जरिए ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट पर सवार होकर अंतरिक्ष याक्षी सुनीता विलियम्स के पास पहुंचे थे. 

ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट पर नासा के दो अतंरिक्षयात्री एन मैक्केलन और निकोल आयर्स, जापान के अंतरिक्षयात्री तुकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव ISS पहुंचे हैं. अब इन्हीं के साथ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर वापसी करेंगे. जब ड्रैगन स्पेसक्रॉफ्ट में सवार यात्री उतरे और मिले तो सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर खुशी से झूम उठे. 

Video में देखें कैसे खुशी से झूम उठी सुनीता

वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से वो एक दूसरे से मिल रहे हैं. सभी मछली की तरह तैरते हुए एक दूसरे को गले लगाते हैं. खुशी से झूम उठते हैं. वीडियो में कुल 11 लोग देखे जा सकते हैं. सभी एक कतार में खड़े होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ते हैं और पृथ्वी पर बैठे लोगों से बात करते हैं. माइक हवा में तैर रहा है. सभी अपने आपको स्थिर रखने की कोशिश करते हैं. 

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अगले कुछ दिनों तक Crew 10 के सदस्यों को इंटरनेशनल स्टेशन के बारे में जानकारी देंगे. रिपोर्ट की मानें अगर सबकुछ सही रहा तो 19 मार्च को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी हो जाएगी. हालांकि, अभी निश्चित समय और तारीख के संबंध में कोई निश्चित जानकारी नहीं है.