Video: 'शेरनी' ने पृथ्वी पर रखा कदम, गर्व से झूम उठा भारत, क्या आपने देखी सुनीता विलियम्स की लैंडिंग?
Sunita Williams Return Landing Video: सुनीता विलियम्स धरती पर आ चुकी हैं. 9 महीने तक अंतरिक्ष की दुनिया में बिताने के बाद स्पेसएक्स और नासा के क्रू 9 मिशन से उनकी पृथ्वी पर वापसी संभव हो सकी.

Sunita Williams Return Landing Video: सुनीता विलियम्स ने पृथ्वी पर कदम रख दिया है. भारतीय समयानुसार 19 मार्च की सुबह 3 बजकर 30 मिनट के आसपास उनकी फ्लोरिडा के तट पर सफल लैंडिंग हुई. उनकी लैंडिंग का वीडियो भी सामने आया है. सुनीता विलियम्स उनके साथी बुच विल्मोर और क्रू 9 मिशन के सदस्य निक हेग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी थे. इन अंतरिक्ष यात्रियों ने फ्लोरिडा के तट पर सुरक्षित रूप से लैंड किया और इस दौरान उनका स्वागत भी हुआ. पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर उन्हें भारत आने का न्यौता दिया है. उन्होंने अपने पत्र में यह भी कहा कि भारत को आप जैसी बेटियों पर गर्व हैं.
नौ महीने अंतरिक्ष में गुजारा
सुनीता विलियम्स और बूट विलमोर का मिशन बहुत ही अनोखा था. इन दोनों को जिस मिशन के लिए भेजा गया था, वह केवल कुछ दिनों का था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण उन्हें अंतरिक्ष में लगभग नौ महीने बिताने पड़े. इनका प्रारंभिक मिशन बोइंग के स्टारलाइनर यान को टेस्ट करना था, लेकिन यान में प्रोपल्शन की समस्या आ गई और इन्हें वापस लाने का कोई तरीका नहीं था.