menu-icon
India Daily

सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर की वापसी में अब बचे गिनती के दिन... नासा ने बता दी दोनों के लौटने की तारीख

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स सहित अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के दो अंतरिक्ष यात्रियों को निर्धारित समय से थोड़ा पहले पृथ्वी पर वापस लाया जा सकता है. नासा ने यह जानकारी दी. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को कहा कि ‘स्पेसएक्स’ आगामी अंतरिक्ष यात्री उड़ानों के लिए कैप्सूल बदलेगा, ताकि बुच विल्मोर और सुनी (सुनीता) विलियम्स को मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत के बजाय मार्च के मध्य में वापस लाया जा सके

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
sunita williams and butch willmore
Courtesy: pinterest

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दखल के बाद स्पेस में फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की कोशिश नासा ने तेज कर दी है. नासा ने इस संबंध में अपडेट देते हुए कहा है कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए अपने बचाव प्रयास को तेजी से आगे बढ़ाया है.

वॉशिंगटन: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जल्दी ही धरती पर लौट सकते हैं. 8 महीने से ज्यादा का समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर बिता चुके दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के बारे में अमेरिकी एजेंसी नासा ने जानकारी दी है. नासा की ओर से कहा गया है कि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 19 मार्च को वापस लौटेंगे. इससे पहले अप्रैल की शुरुआत में उनकी वापसी की बात कही गई थी. अब पूर्व निर्धारित इस तारीख से दो सप्ताह पहले ही उनकी वापसी हो सकती है. सुनीता और बुच अगर 19 मार्च को लौटते हैं तो वह अंतरिक्ष में कुल 286 दिन बिताएंगे.

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर जून, 2024 से ISS पर फंसे हुए हैं. वह आठ दिन के मिशन पर गए थे लेकिन विमान में खराबी के चलते आठ महीने से स्पेस में फंसे है. नासा अब दोनों की वापसी 19 मार्च को कराने की सोच रहा है. स्पेसएक्स के क्रू-10 मिशन में बदलाव के चलते ये वापसी संभव हो सकती है. विलियम्स और विल्मोर स्पेसएक्स के क्रू-10 कैप्सूल से वापस आएंगे, जो 29 सितंबर से ISS से जुड़ा है.

क्रू-10 से वापस आएंगी सुनीता:

नासा के नियमों के अनुसार क्रू-9 को ISS पर तब तक रुकना होगा जब तक क्रू-10 नहीं पहुंच जाता है. इससे नई टीम को कामकाज समझने में मदद मिलती है और काम बिना रुकावट के चलता रहता है. क्रू-10 के लिए नए ड्रेगन कैप्सूल का इस्तेमाल करके नासा जल्दी उसका लॉन्च करना चाहता है. इससे विलियम्स और विल्मोर तय समय से पहले धरती पर लौट सकेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की अपील की थी. ट्रपं का कहना है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री बाइडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिए गए हैं. नासा ने कहा है कि अंतरिक्ष यात्री 'फंसे' नहीं हैं और स्पेसएक्स की मार्च में उन्हें वापस लाने की योजना है.

5 जून को गए थे सुनीता और बुच:

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 5 जून, 2024 को स्टारलाइनर क्रू फ्लाइट टेस्ट के तहत अंतरिक्ष में गए थे. यह स्टारलाइनर का पहला मानव मिशन था लेकिन प्रोपल्शन सिस्टम की समस्याओं और हीलियम लीक के कारण उनकी वापसी कई बार टाली जा चुकी है. विलियम्स और विल्मोर की वापसी की नई तारीख 19 मार्च है. नासा का कहना है कि अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित वापस लाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं.