Delhi Assembly Elections 2025

'नासा में हलचल, भारत में टेंशन...' अभी नहीं हो पाएगी अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की वापसी

सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर 2025 तक धरती पर वापस आ सकते हैं. नासा के मुताबिक इन दोनों को धरती पर वापस लाने के सारे तौर तरीके अपनाए जा रहे हैं. इसके लिए कई विकल्पों पर काम किया जा रहा है. नासा के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की 2025 में पृथ्वी पर वापसी हो सकती है.

Social Media
India Daily Live

नासा की भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अभी तक अंतरिक्ष में ही फंसे हैं, उनके साथ बैरी विल्मोर भी गए थे. फिलहाल दोनों ही वापस नहीं आ पाए हैं, नासा की ओर से लगातार उन दोनों को वापस लाने का टाइम बढ़ाया जा रहा है. यह सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की वापसी में लंबा समय लग सकता है. नासा के एक अधिकारी ने कहा कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की 2025 में पृथ्वी पर वापसी हो सकती है.


नासा के मुताबिक इन दोनों को धरती पर वापस लाने के सारे तौर तरीके अपनाएं जा रहे हैं. इसके लिए कई विकल्पों पर काम किया जा रहा है. इसमें से एक विकल्प के तहत दोनों को 2025 में पृथ्वी वापस आ जाएंगे. इसके आसार दिख रहे हैं.

2025 तक हो सकती है सुनीता विलियम्स की वापसी

नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव ने कहा, 'नासा का मुख्य विकल्प दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष यान से वापस लाना है. इसके लिए कई विकल्पों पर फोकस किया जा रहा है. नासा ने कहा कि स्पेसएक्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जरूरत पड़ी तो सुनीता विलियम्स को क्रू 9 पर वापस भेजेंगे'. इससे पहले मंगलवार को नासा ने स्पेसएक्स क्रू 9 मिशन में देरी की घोषणा करते हुए इसका प्रक्षेपण 25 सितंबर तक टाल दिया है. पहले इसे अगस्त में भेजा जाना था. यह चार क्रू मेंबर को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाएगा.

क्या है क्रू 9 के लॉन्च?

क्रू 9 के लॉन्च का ज्रिक करते हुए नासा के अधिकारी ने बताया है कि कैसे उन्होंने स्टारलाइनर के अंतरिक्ष में फंसे दो यात्रियों को वापस लाने की योजना बनाई है. इसका लक्ष्य 2025 तक सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर लाना है. उन्होंने कहा, हमने क्रू 9 के लिए ड्रैगर की स्थापना की है. ताकि उसमें लचीलापन हो. उस उड़ान पर केवल दो यात्री ही उड़ान भरें और फिर हम फरवरी 2025 में चार क्रू सदस्यों को वापस ला सकें. ये दोनों अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स होंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक इस योजना को मंजूरी नहीं दी गई है.

अगले साल तक टली वापसी

बता दें कि बोइंग का स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान 5 जून को सुनीता विलियम्स और बुच को लेकर अंतरिक्ष में गए थे, इन दोनों को जून के मध्य यानी जाने के एक हफ्ते बाद ही वापसी करनी थी लेकिन थ्रस्टर और हीलियम लीक की गड़बड़ी के चलते इसे रोकना पड़ा है. अंतरिक्ष और जमीन पर मौजूद इंजीनियर समस्या को ठीक करने और अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.