menu-icon
India Daily

Afghanistan: बैंक के अंदर हुआ जोरदार धमाका, 3 की मौत 12 घायल 

Afghanistan News: कंधार प्रांत में गुरुवार को एक बैंक के अंदर जोरदार धमाके की वजह से कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हमले के कारणों को जानने के लिए जांच जारी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Suicide Bomber attacks in kandhar

Afghanistan News: अफगानिस्तान के कंधार शहर के एक प्राइवेट बैंक में सुसाइड अटैक के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. तालिबान सरकार के सूचना और सांस्कृतिक विभाग के मुखिया इनामुल्लाह समानगनी ने कहा कि जोरदार धमाके के कारण बैंक में मौजूद सभी लोग सहम गए. कंधार के न्यू काबुल बैंक में हुए इस हादसे के कारण कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 

तालिबान सरकार के आंतरिक विभाग के मंत्री अब्दुल मतीन कानी ने भी ताजा हमले की पुष्टि की है. उन्होंने हमले के बारे चल रही जांच का हवाला देते हुए अन्य जानकारी देने से इंकार कर दिया. 

रिपोर्ट के अनुसार, बैंक के अंदर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है. हालांकि इस हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट के होने की बात कही जा रही है. आईएस तालिबान का कट्टर विरोधी है जिसने अफगानिस्तान के अस्पतालों, स्कूल और मस्जिदों को निशाना बनाया है. 

अफगानिस्तान का कंधार शहर राजनीतिक और सांस्कृतिक लिहाज से महत्वपूर्ण स्थान रखता है. तालिबान के सुप्रीम नेता मुल्ला हिबातुल्लाह अखुंदजादा का घर है.  काबुल प्रशासन उन्हीं के इशारों पर चलता है और उसी के अनुरुप निर्णय लेता है. 

तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता में वापसी की थी. तालिबान ने अमेरिका और नाटो देशों के सैन्य बलों को देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया था. सत्ता में उदार शासन की प्रतिबद्धता जताने के बाद तालिबान ने कट्टर इस्लामिक रवैया अपनाना शुरु कर दिया. तालिबान इससे पहले 1996 से लेकर 2001 तक अफगानिस्तान की सत्ता संभाल चुका है.