पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस थाने पर आत्मघाती हमला, 23 की मौत, दो आतंकी भी मार गिराए

आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. धमाके में तीन कमरे ढह गए हैं. बचाव टीमों द्वारा मलबे से शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Naresh Chaudhary

Suicide Attack on Police Station in Pakistan: पाकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा से सटे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को एक आत्मघाती हमला हुआ. ये हमला एक पुलिस स्टेशन पर किया गया था. ताजा जानकारी के मुताबिक हमले में 23 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 28 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

मलबे से शवों को निकालने का काम जारी

न्यूज एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार धमाके में तीन कमरे ढह गए हैं. बचाव टीमों द्वारा मलबे से शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि आशंका है कि हमले में मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. एक पुलिस अधिकारी की ओर से बताया गया है कि हमला उस वक्त हुआ जब पुलिस कर्मी सो रहे थे. अचानक हुए हमले के बाद कुछ समझ नहीं कि आखिर क्या हुआ. 

विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर थाने में घुसा, की फायरिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश के नवगठित आतंकी संगठनों में से एक तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से बताया है कि आतंकवादियों ने विस्फोटक से भरे वाहन को पुलिस स्टेशन के मेन गेट में घुसाया और फिर तोबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी.

पेशावर में भी हुआ था आत्मघाती हमला, मारे गए थे 100 से ज्यादा

बता दें कि जनवरी में पेशावर में एक मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले के बाद ये दूसरा हमला है. उस हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे. एआरवाई न्यूज की ओर से बताया गया है कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो आतंकवादियों को भी मार गिराया है.