menu-icon
India Daily

बलूचिस्तान के तुरबत में आत्मघाती हमला, 6 पाकिस्तानी सुरक्षकर्मियों की मौत, 35 घायल

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत क्षेत्र में एक आत्मघाती हमले की घटना सामने आई है. इस हमले में एक आत्मघाती हमलावरों ने पुलिस वाहन को निशाना बनाया. घटना में कम से कम 6 सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई

auth-image
Edited By: Garima Singh
pakistan news
Courtesy: x

Balochistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत क्षेत्र में एक आत्मघाती हमले की घटना सामने आई है. इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस वाहन को निशाना बनाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना में कम से कम 6 सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई. वहीं  35 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों में अधिकांश सुरक्षा अधिकारी बताए जा रहे हैं. 

जानकारी के अनुसार, आत्मघाती हमलावरों ने पुलिस वाहन के नजदीक जाकर विस्फोट कर दिया. यह हमला उस समय हुआ जब वाहन इलाके में गश्त कर रहा था. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के वाहन और इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई. 

घायलों की स्थिति गंभीर

घटना में घायल हुए 35 व्यक्तियों को तुरबत के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की एक टीम विशेष इलाज कर रही है.

हमले के पीछे का मकसद

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित उग्रवादी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी समूह ने ली है. 

हमले पर आई प्रतिक्रिया 

पाकिस्तान सरकार ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया है. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी जोहैब मोहसिन घायल हो गए  हैं.  उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती के बयान के अनुसार, इस घटना में कई लोगों की मौत भी हुई है. हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने "अनमोल मानवीय जीवन की हानि पर गहरा दुख और शोक" व्यक्त किया.