Balochistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के तुरबत क्षेत्र में एक आत्मघाती हमले की घटना सामने आई है. इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस वाहन को निशाना बनाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना में कम से कम 6 सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई. वहीं 35 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. घायलों में अधिकांश सुरक्षा अधिकारी बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, आत्मघाती हमलावरों ने पुलिस वाहन के नजदीक जाकर विस्फोट कर दिया. यह हमला उस समय हुआ जब वाहन इलाके में गश्त कर रहा था. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के वाहन और इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गई.
🚨 Breaking 🇵🇰 💥:
— OsintTV 📺 (@OsintTV) January 4, 2025
In Turbat, Balochistan, a su!cide bomber reportedly struck a police vehicle next to it, killing at least six Pakistani security personnel and gravely injuring 35 passengers, the most of them are security officials. pic.twitter.com/7blrQZCOOx
घायलों की स्थिति गंभीर
घटना में घायल हुए 35 व्यक्तियों को तुरबत के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की एक टीम विशेष इलाज कर रही है.
Pakistan Military Bus Attacked in Balochistan - Reports Suggest Many Casualties The vehicle was allegedly part of a convoy transporting Pakistani forces.
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) January 4, 2025
killing at least six Pakistani security personnel and gravely injuring 35 passengers, the most of them are security… pic.twitter.com/lgK07JZovZ
हमले के पीछे का मकसद
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित उग्रवादी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी समूह ने ली है.
हमले पर आई प्रतिक्रिया
पाकिस्तान सरकार ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया है. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी जोहैब मोहसिन घायल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि विस्फोट की प्रकृति का पता लगाया जा रहा है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती के बयान के अनुसार, इस घटना में कई लोगों की मौत भी हुई है. हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने "अनमोल मानवीय जीवन की हानि पर गहरा दुख और शोक" व्यक्त किया.