menu-icon
India Daily

सूडान की केंद्रीय बैंक पर सेना का कब्जा, आरएसएफ को खदेड़ा

सूडान की सेना ने हाल के महीनों में लगातार आक्रामक रुख अपनाते हुए कई अहम इलाकों पर कब्जा किया है. जनरल अब्देल-फतह बुरहान के नेतृत्व में सेना की यह महत्वपूर्ण जीत मानी जा रही है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sudan
Courtesy: Social Media

सूडान की सेना ने खार्तूम में केंद्रीय बैंक पर फिर से नियंत्रण कर लिया है, सेना प्रमुख अब्देल फतह अल बुरहान ने कहा है कि जब तक आरएसएफ पीछे नहीं हटते और हथियार नहीं डालते, तब तक उनके साथ कोई बातचीत नहीं होगी. सूडान में गृह युद्ध छिड़ी हुई है. इसके साथ ही लगभग दो साल की भीषण लड़ाई के बाद सेना ने राजधानी खार्तूम में स्थित रिपब्लिकन पैलेस को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया है. यह पैलेस युद्ध शुरू होने से पहले सूडानी सरकार का मुख्य प्रशासनिक केंद्र था और अर्धसैनिक बलों का अंतिम प्रमुख गढ़ माना जा रहा था.  

सूडान की सेना ने हाल के महीनों में लगातार आक्रामक रुख अपनाते हुए कई अहम इलाकों पर कब्जा किया है. जनरल अब्देल-फतह बुरहान के नेतृत्व में सेना की यह महत्वपूर्ण जीत मानी जा रही है. रिपब्लिकन पैलेस नील नदी के किनारे स्थित है और इस पर फिर कब्जा करना सेना के लिए रणनीतिक दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि है.  

गृह युद्ध के दौरान अर्धसैनिक समूह  रैपिड सपोर्ट फोर्स  और सेना के बीच खार्तूम समेत कई इलाकों में भीषण संघर्ष देखने को मिला. हालांकि, सेना ने अपनी रणनीतिक बढ़त को बरकरार रखते हुए राजधानी में निर्णायक जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद सेना का प्रभाव राजधानी में और मजबूत हो गया है, जिससे अर्धसैनिक बलों की पकड़ कमजोर होती जा रही है.  

इस जीत के बावजूद भी सूडान में शांति बहाल होने में समय लगेगा. सेना लगातार अर्धसैनिक बलों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. आने वाले दिनों में युद्ध का समीकरण और बदल सकता है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों में जुटा है.