Starliner Landed: स्पेस से खाली लौटा स्टारलाइनर, कब और कैसे लौटेंगी सुनीता विलियम्स?
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्पेस स्टेशन से 13 जून को वापस लौटना था. दोनों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 8 दिन रुकने के बाद वापस पृथ्वी पर आना था, लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कतों के कारण दोनों नहीं लौटे. अब दोनों की वापसी फरवरी 2025 तक होगी.
एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुश विलमोर को स्पेस स्टेशन ले जाने वाला स्पेस क्राफ्ट 3 महीने बाद धरती पर लौट आया है. भारतीय समयानुसार सुबह करीब 9:30 बजे स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की न्यू मेक्सिको के व्हाइट सैंड स्पेस हार्बर में लैंडिंग हुई. हालांकि इसमें सुनीता विलियम्स नहीं लौटीं. दोनों अंतरिक्ष यात्री नासा के क्रू9 मिशन का हिस्सा हैं.
स्पेस क्राफ्ट 3 बड़े पैराशूट और एयरबैग की मदद से इसकी सुरक्षित लैंडिंग हुई. सुनीता विलियम्स और बुश विलमोर को लेकर 5 जून को स्टारलाइनर स्पेस स्टेशन पहुंचा था. तकनीकी खराबी के कारण इसके लौटने में देरी हुई. यह सिर्फ 8 दिन का मिशन था, अब यह स्पेसक्राफ्ट बिना क्रू के पृथ्वी पर वापस आ चुका है. NASA सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी.
कब लौटेंगी सुनीता विलियम्स?
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्पेस स्टेशन से 13 जून को वापस लौटना था. दोनों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 8 दिन रुकने के बाद वापस पृथ्वी पर आना था, लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कतों और हीलियम गैस के रिसाव के चलते सुनीता वहीं फंसी हैं. नासा ने दोनों को लाने के लिए कई प्लान पर काम कर रही है. अभी इंतजार लंबा है. अब दोनों की वापसी फरवरी 2025 तक होगी.
रेगिस्तान में लैंड हुआ स्टारलाइनर
स्टारलाइनर शनिवार, 7 सितंबर को भारतीय समयानुसार प्रातः 3:34 बजे अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हुआ तथा लगभग छह घंटे बाद न्यू मैक्सिको के व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर पर उतरा. स्टारलाइनर की लैंडिंग के वीडियो में देखा जा सकता है कि लैंड होने से ठीक पहले स्पेसक्राफ्ट के 3 पैराशूट खुल गए और वह सुरक्षित धरती पर लैंड कर गया.