Starbucks New CEO Brian Niccol: स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल को ऑफिस जाने के लिए प्राइवेट जेट मिलागा. दरअसल, उनके घर से स्टारबक्स का हेड ऑफिस 1600 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है. ब्रायन निकोल कैलिफोर्निया में रहते हैं. वहीं, स्टारबक्स का हेड ऑफिस वाशिंगटन के सिएटल में हैं. स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल सप्ताह में तीन बार कॉर्पोरेट जेट के माध्यम से स्टारबक्स के हेड ऑफिस जाएंगे. वह सिएटल में रिलोकेट नहीं होंगे. ब्रायन निकोल कैलिफोर्निया के न्यूपोर्ट बीच में रहेंगे. इसके लिए कंपनी न्यूपोर्ट में उनके लिए एक ऑफि भी बनाएगी. यह जानकारी कंपनी द्वारा अमेरिकी सिक्योरिटीज के साथ दायर किए गए प्रस्ताव पत्र में दी गई है.
समझौते के तहत, सीईओ ब्रायन निकोल को कंपनी सालाना 1.6 मिलियन डॉलर का मूल वेतन देगी. इसके साथ ही उनके प्रदर्शन के आधार पर 3.6 मिलियन डॉलर से 7.2 मिलियन डॉलर तक के उन्हें इयरली बोनस भी दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें एनुअल इक्वटी अवार्ड भी दिया जा सकता है. यह अवार्ड 23 मिलियन डॉलर का है.
बीते दिनों कंपनी ने भारतीय मूल के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. उन्होंने मार्च 2023 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभाला था. अब उनकी जगह कंपनी ने ब्रायन निकोल को CEO बनाया है.
ब्रायन निकोल ने इस तरह की कोई पहली डील नहीं की है. इससे पहले जब वह 2018 में चिपोटल के सीईओ बने थे तब भी उन्होंने इसी तरह का निगोसिएशन किया था. चिपोटल का हेड ऑफिस डेनवर कोलोराडो में है, जबकि निकोल न्यू पोर्ट बीच में रहते थे. निकोल के ज्वाइनिंग के तीन महीने बाद चिपोटल ने अपना हेड ऑफिस न्यू पोर्ट में ही शिफ्ट कर लिया था.
स्टराबक्स के ऑफर लेटर में ये भी कहा गया है कि ब्रायन निकोल के लिए न्यू पोर्ट में एक रिमोट ऑफिस और सहायकों का इंतजाम किया जाएगा. कंपनी को यह आशा है कि ब्रायन निकोल सप्ताह में 3 दिन कंपनी के क्वार्टर सिएटल से काम करेंगे.
स्टारबक्स के कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य है. यह व्यवस्था 2023 में लागू की गई थी. लेकिन यहां पर यह देखा जा सकता है कि किस तरह से एक हाई लेवल जॉब में निगोसिएशन किया जाता है और एक लो लेवल कर्मचारी को किस तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.
ब्रायन निकोल एक वेल नोने अमेरिकन बिजनेसमैन हैं. वह 9 सितंबर 2024 से स्टारबक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभालेंगे. निकोल ने फूड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. 31 अगस्त तक वह चिपोटल के सीईओ के रूप में काम करते रहेंगे.