menu-icon
India Daily

Sri Lanka Nationwide Power Outage: भारत के इस पड़ोसी देश में हुई बत्ती गुल, अंधेरे में रहे लाखों लोग, जानें क्या रही वजह 

Sri Lanka Nationwide Power Outage: सिस्टम फेल होने के कारण पूरे श्रीलंका की बिजली गुल हो गई. समाचार एजेंसी रायटर्स की खबर के मुताबिक, सीईबी के स्पोक्सपर्सन नोएल प्रियंता ने कहा कि देश में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ( CEB) काम कर रहा है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Srilanka

हाइलाइट्स

  • सीईबी बिजली की बहाली के लिए कर रहा है काम
  • पिछले साल भी घंटों तक अंधेरे में रहे थे लाखों लोग

Sri Lanka Nationwide Power Outage: श्रीलंका में एक बार फिर से बिजली संकट गहराया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिस्टम फेल होने के कारण पूरे श्रीलंका की बिजली गुल हो गई. समाचार एजेंसी रायटर्स की खबर के मुताबिक, सीईबी के स्पोक्सपर्सन नोएल प्रियंता ने कहा कि देश में बिजली बहाल करने के लिए सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ( CEB) काम कर रहा है.

इस दौरान उन्होंने बताया कि बिजली कटौती मेन लाइन से टूटने के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति को फिर से सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. 


रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में गहराए बिजली संकट के कारण श्रीलंकाई लोगों को 10 घंटे बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था.

इसने पूरे देश के बाजार को अस्त-व्यस्त कर दिया. इस दौरान बिजली नियामक ने लाखों सरकारी कर्मचारियों से घर से काम करने का आग्रह किया था जिससे कि ईंधन बचाया जा सके.

उस समय विदेशी मुद्रा की कमी के कारण श्रीलंका फ्यूल शिपमेंट का भुगतान करने में सक्षम नहीं था.


श्रीलंका के सार्वजनिक उपयोगिता के प्रेसिडेंट जनक रत्नायके ने कहा था कि हमने सरकार से देश के लाखों कर्मचारियों से घर पर रहकर काम करने का अनुरोध किया था. इसके पीछे का उद्देश्य बिजली की कमी को मैनेज करना था.