menu-icon
India Daily

पहली निजी अंतरिक्ष यात्रा पर उड़ चला SpaceX का रॉकेट, जानें क्या है नया?

Space News: स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट ने पोलारिस डॉन मिशन को प्रक्षेपित कर दिया है. इस मिशन का लक्ष्य वाणिज्यिक चालक दल के साथ पृथ्वी की सबसे ऊंची कक्षा तक पहुंचना है और पहली निजी स्पेसवॉक को अंजाम देना है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Polaris Dawn
Courtesy: Social

Space News: स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट ने मंगलवार को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से पोलारिस डॉन मिशन को लॉन्च कर किया. यह मिशन पांच दिनों तक चलेगा. चार व्यक्तियों वाला पोलारिस डॉन मिशन आज सुबह प्रक्षेपित किया गया, जिसका लक्ष्य अंतरिक्ष उड़ान में इतिहास बनाना है. इस मिशन के जरिए अंतरिक्ष में पहली बार निजी स्पेसवॉक की कोशिश की जाएगी.

इस मिशन में शामिल चालक दल का लक्ष्य किसी भी पिछले ड्रैगन मिशन से अधिक ऊँचाई पर उड़ना और पृथ्वी की अब तक की सबसे ऊँची कक्षा तक पहुँचने का प्रयास करना होगा. वे अंतरिक्ष में स्टारलिंक के लेजर-आधारित संचार का परीक्षण करने वाला भी पहला क्रू मेंबर होगा. 

अपोलो मिशन के बाद सबसे ऊंची कक्षा 

फाल्कन रॉकेट 9 ड्रैगन कैप्सूल में सवार क्रू मेंबर को  को 190 x 1200 किलोमीटर की दीर्घवत्ताकार कक्षा में स्थापित करेगा, जहाँ यह 1,400 किलोमीटर की ऊँचाई तक पहुँचने से पहले पृथ्वी की आठ बार परिक्रमा करेगा. यह 50 साल पहले अपोलो मिशन के पूरा होने के बाद से पृथ्वी की कक्षा में मनुष्यों द्वारा की गई सबसे ऊँची यात्रा होगी. 1400 किमी की छह कक्षाओं के बाद, ड्रैगन कैप्सूल अपने पहले स्पेसवॉक की तैयारी के लिए स्वयं को वापस 190 x 700 किमी की दीर्घवृत्ताकार कक्षा में ले जाएगा. 

चालक दल के सदस्य कौन हैं?

इस मिशन का 41 वर्षीय जेरेड इसाकमैन, एक पायलट और शिफ्ट4 के फाउंडर, पोलारिस मिशन का नेतृत्व और वित्तपोषण कर रहे हैं. इसाकमैन के साथ 50 वर्षीय रिटायर्ड अमेरिकी वायुसेना लेफ्टिनेंट कर्नल स्कॉट पोटेट और दो स्पेसएक्स इंजीनियर 30 वर्षीय सारा गिलिस और 38 वर्षीय अन्ना मेनन भी हैं. इस मिशन की सटीक लागत का अभी पता नहीं चल सका है. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसकी लागत सैकड़ों मिलियन डॉलर के आसपास होने की उम्मीद है.