menu-icon
India Daily

ट्रंप की पार्टी में नजर आईं एलन मस्क के 3 बच्चों की मां शिवोन जिलिस, जानें मिस्ट्री गर्ल के नाम से क्यों है मशहूर?

एलन मस्क ने अक्सर "कम जनसंख्या संकट" से निपटने के लिए अधिक बच्चों की आवश्यकता के बारे में बात की है. उन्होंने तीन भागीदारों के साथ 12 बच्चों को जन्म दिया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क
Courtesy: Social Media

स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 19 जनवरी को आयोजित डिनर में उपस्थिति तो अपेक्षित थी, लेकिन जो बात इंटरनेट पर सुर्खियां बन गई, वह थी मस्क के साथ में आई शख्सियत शिवोन जिलिस, उनके तीन बच्चों की मां. इस आयोजन में जिलिस की यह पहली प्रमुख सार्वजनिक उपस्थिति थी, जिससे उनके और मस्क के रिश्ते के बारे में चर्चा तेज हो गई. इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम की एक तस्वीर, जिसे मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसमें मस्क , ट्रंप की बेटी इवांका के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि ज़िलिस भी उन्हें देख रहे हैं.

शिवोन जिलिस, 38, कैनेडा में जन्मी और मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी न्यूरालिंक में डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस और स्पेशल प्रोजेक्ट्स हैं. वह मई 2017 में इस कंपनी से जुड़ीं. जिलिस ने मस्क की अन्य कंपनियों जैसे ओपनएआई और टेस्ला में भी काम किया है. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने येल विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. 2015 में, ब्लूमबर्ग बीटा में उनके काम के कारण उन्हें फोर्ब्स की 30 अंडर 30 सूची में वेंचर कैपिटल श्रेणी में जगह मिली थी.

जिलिस और मस्क के बच्चे

मस्क और जिलिस के जुड़वां बच्चे, स्ट्राइडर और एज़्योर, 2021 में पैदा हुए थे. इस संबंध में एक याचिका दाखिल की गई थी जिसमें बच्चों के नामों को उनके पिता का अंतिम नाम देने की मंजूरी मांगी गई थी. इसके बाद मई 2022 में एक टेक्सास अदालत ने उनकी याचिका को मंजूरी दी. मस्क और जिलिस के एक और बच्चे का जन्म 2024 के शुरुआती महीनों में हुआ, हालांकि, बच्चे का नाम और लिंग अब तक सार्वजनिक नहीं हुआ है.

जानिए एलन मस्क के कितने बच्चे हैं?

एलन मस्क अब तक तीन पार्टनर्स से कुल 12 बच्चों के पिता बन चुके हैं. उनके बड़े परिवार के लिए 2024 में उन्होंने 35 मिलियन डॉलर (लगभग 295 करोड़ रुपये) में एक विशाल 14,400 वर्ग फीट का घर खरीदा. मस्क और उनकी पूर्व पत्नी जस्टिन विल्सन के छह बच्चे हैं, जिनमें से एक बच्चा नवादा, जो 2002 में जन्मा था, शिशु अवस्था में उसकी मौत हो गई थी. मस्क के तीन बच्चे कैनेडियन संगीतकार ग्राइम्स से हैं.

ज़िलिस ने की एलन मस्क को लेकर पोस्ट

शिवोन जिलिस ने मस्क को लेकर अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कई बार पोस्ट किया है. 21 जनवरी 2025 को उन्होंने मस्क के एक भाषण में कहा था, “आपको ऐसी चीजें चाहिए जो आपको प्रेरित करें. ऐसी चीजें चाहिए जो आपको सुबह उठकर यह कहने के लिए उत्साहित करें, ‘मैं भविष्य के लिए उत्सुक हूं.’” जिलिस ने 2024 में मस्क के बारे में एक पोस्ट में यह भी कहा था कि मस्क कभी भी पैसे के लिए काम नहीं करते, बल्कि वह हमेशा मानवता के लिए महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं.