menu-icon
India Daily

प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान दक्षिण कोरिया के विपक्षी नेता पर जानलेवा हमला, गले पर चाकू से वार; हालत गंभीर

साउथ कोरिया के विपक्षी नेता ली जे-म्युंग (Lee Jae Myung) पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है. दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि ली के हमलावर को बंदरगाह शहर बुसान में घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है.

auth-image
Edited By: Om Pratap
South Korean opposition leader Lee Jae-myung

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई घायल ली की फोटोज
  • साउथ कोरिया में पहले भी हुईं हैं इस तरह की घटनाएं

South Korean opposition leader Lee Jae-myung stabbed: दक्षिण कोरिया में विपक्ष के नेता ली जे-म्युंग (Lee Jae Myung) पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है. फिलहाल, ली की हालत गंभीर बताई जा रही है. दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने बताया कि ली के हमलावर को बंदरगाह शहर बुसान में घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है.

योनहाप के मुताबिक, ली की गर्दन के बाईं ओर एक अज्ञात व्यक्ति ने हथियार से वार किया था. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ऑटोग्राफ मांगने के बहाने ली के पास पहुंचा और फिर अचानक आगे बढ़ा और चाकू से हमला कर दिया. योनहाप ने कहा कि हमलावर को तुरंत काबू कर लिया गया और उसे घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई घायल ली की फोटोज

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल कुछ फोटोज में विपक्ष के नेता ली को अपनी आंखें बंद करके जमीन पर लेटे हुए दिखाया गया है और उसके आस-पास के अन्य लोग उसकी गर्दन के किनारे पर रूमाल दबाए हुए हैं.

न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक, जब ली को अस्पताल ले जाया गया, तब वे होश में थे. बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख ली पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में यूं सुक येओल से हार गए थे. उधर, ली पर हमले की जानकारी के बाद राष्ट्रपति यून ने कहा कि इस तरह की घटना को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

साउथ कोरिया में पहले भी हुईं हैं इस तरह की घटनाएं

बता दें कि साउथ कोरिया में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. साउथ कोरिया में बंदूक रखने पर सख्त प्रतिबंध है, लेकिन अन्य प्रकार के हथियारों से जुड़ी राजनीतिक हिंसा का लंबा इतिहास रहा है. इससे पहले तत्कालीन रूढ़िवादी विपक्षी दल की नेता पार्क ग्यून-हे (पूर्व राष्ट्रपति) पर 2006 में एक कार्यक्रम में चाकू से हमला किया गया था. हमले में उनके चेहरे पर घाव हो गया था, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी.