menu-icon
India Daily

रेप के आरोपी को वॉशिंग मशीन ने दिलाई 7 साल की सजा, मामला जान आपके भी उड़ जाएंगे होश

World Crime News: रेप का ओरपी अपने गुनाह को कबूल नहीं कर रहा था लेकिन फिर एक वांशिंगमशीन के कारण उसने अपने गुनाह को कबूल किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
South Korean man was sentenced to seven years in prison Washing machine help
Courtesy: Social Media

World Crime News: दक्षिण कोरियाई से एक अजीब मामला सामने आया है. एक व्यक्ति को रेप और अन्य अपराधों के आरोप में सात साल की सजा हुई. इस मामले में एक वॉशिंग मशीन ने अहम भूमिका निभाई. यह घटना दिखाती है कि कैसे तकनीकी साक्ष्य न्याय में मदद कर सकते हैं.

आरोपी ने अपने अपराधों को नकारा था, लेकिन जांचकर्ताओं ने एक वीडियो फुटेज की खोज की, जिसमें वह वॉशिंग मशीन के ढक्कन को मारते हुए दिखाई दे रहा था. यह फुटेज अदालत में एक महत्वपूर्ण सबूत के रूप में प्रस्तुत की गई. इसके बाद आरोपी को अपने अपराधों का सामना करना पड़ा और उसने अंत में दोषी स्वीकार किया.

सियोल हाई कोर्ट के चुनचियन ब्रांच ने 24 वर्षीय आरोपी को रेप, अनाचार और अवैध कब्जे के आरोप में सात साल की सजा सुनाई. आरोपी ने मार्च और अप्रैल के बीच अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कई बार रेप किया और उसे घंटों तक बंधक बना लिया. जब उसकी गर्लफ्रेंड ने रिश्ता खत्म करने की कोशिश की, तो उसने उसे परेशान किया.

आरोपी पर पहले से ही चल रहा था मुकदमा

पीड़िता ने आरोपी के पास अन्य महिलाओं की अश्लील तस्वीरें और वीडियो देखीं, जिसके बाद उसने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया. आरोपी पहले से ही एक अन्य गर्लफ्रेंड के साथ रेप के मामले में मुकदमे का सामना कर रहा था. उसने पीड़िता को धमकी दी कि वह उसके साथ की वीडियो सार्वजनिक कर देगा और एक नाबालिग से भी यौन संबंध बनाने का आरोपी था.

आरोपी को पहले आठ साल की सजा दी गई थी, लेकिन उसने फैसले के खिलाफ अपील की. अपील के बाद अदालत ने सजा को घटाकर सात साल कर दिया. न्यायाधीश ने कहा कि आरोपी के अपराध बहुत घिनौने थे और वह लगातार अपनी गलतियों को नकारते हुए पीड़िता पर दबाव बनाने की कोशिश करता रहा था.इसलिए उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए थी.