South Korea Ban Dog Meat Trade: दक्षिण कोरियाई संसद ने मंगलवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. इसके तहत देश में कुत्तों के मांस बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है. दक्षिण कोरियाई संसद ने कुत्ते के मांस की खपत और बिक्री पर लाए गए बिल को पारित कर दिया. इस बिल के पारित होने के साथ ही दक्षिण कोरिया में सदियों पुरानी प्रथा का अंत हो गया. इस कानून के तहत 2027 तक कुत्तों की हत्या और मांस की बिक्री को समाप्त करना है.
रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ सालों में दक्षिण कोरिया में कुत्ते का मांस खाने वालों की पसंद से बाहर हो चुका है. युवा तो खासतौर से इससे दूर ही रहते हैं. कानूनन अब से कुत्तों को मारना प्रतिबंधित होगा. इसके अलावा कुत्ते का मांस बेचना और खरीदना भी बैन कर दिया गया है. इस बिल के आने पर पशु अधिकारों के लिए लड़ने वालों समूहों ने तारीफ की है.
नियमों का उल्लंघन करने पर इस बिल में प्रावधान किए गए हैं. कुत्तों को काटने वालों को तीन साल तक की जेल हो सकती है. वहीं, ऐसे लोग जो कुत्तों को मांस के लिए पालते हैं या उनका मांस बेचते हैं उन्हें अधिकतम दो साल तक की सजा हो सकती है. प्रशासन ने कहा कि इससे जुड़े लोगों को नुकसान होगा लेकिन सरकार ने उन्हें दूसरा आय का स्त्रोत खोजने के लिए समय दिया है.इस कानून को तीन सालों में लागू किया जाएगा.
डॉग मीट स्टू जिसे बोशिनतांग कहा जाता है. यह दक्षिण कोरियाई लोगों के बीच एक स्वादिष्ट व्यंजन रहा है. अब यह कोरियाई युवाओं के बीच लोकप्रिय नहीं रहा. 1980 के दशक में सरकारों ने कुत्ते के मांस को बैन करने की बातें कही थी लेकिन इसको खत्म करने में वे विफल रही हैं. दक्षिण कोरिया के वर्तमान राष्ट्रपति यूं सुक येओल और उनकी पत्नी किम केओन पशु प्रेमी हैं. दोनों के पास कुल मिलाकर छह कुत्ते होने की खबरें हैं.