South Korea Plane Crash: क्रैश हुए विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स मिले, कैसे हुआ हादसा अब खुलेगा राज

रविवार को दक्षिण अफ्रीका का एक विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया था. इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई. दक्षिण कोरिया की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने मुताबिक, विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि फ्लाइट के ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड हुए डेटा से हादसे के कारणों को पता लगाने की कोशिश की जाएगी.

रविवार को दक्षिण अफ्रीका का एक विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया था. इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई. दक्षिण कोरिया की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने मुताबिक, विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि फ्लाइट के ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड हुए डेटा से हादसे के कारणों को पता लगाने की कोशिश की जाएगी.

कैसे हुआ विमान हादसा
जेजू एयर फ्लाइट 7C2216 कैसे हादसे का शिकार हुआ फिलहाल इसको लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. ब्लैक बॉक्स के डेटा को रीड करने के बाद ही हादसे का सच सामने आ सकता है हालांकि एक्सपर्ट्स इस हादसे को लेकर कई सवाल उठा रहे हैं जैसे फायर टेंडरों ने रनवे पर फोम क्यों नहीं बिछाया था, विमान रनवे से इतनी दूर क्यों उतरा था और रनवे के अंत में ईंट की दीवार क्यों थी? हालांकि अधिकारियों ने रनवे की गड़बड़ी की खबरों  को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि रनवे 2,800 मीटर लंबा है और इस पर समान आकार के विमान आसानी से उड़ान भर रहे हैं.

पक्षियों का विमान से टकराना असामान्य बात नहीं
एयरलाइन न्यूज के संपादक ज्योफ्री थॉमस ने कहा कि, 'पक्षियों का विमान से टकराना कोई असामान्य बात नहीं है, विमान के नीचे के हिस्से में समस्या होना भी कोई असामान्य बात नहीं है। पक्षियों का विमान से टकराना बहुत आम बात है, लेकिन आमतौर पर इनसे विमान को नुकसान नहीं होता.' उन्होंने कहा कि विमान को तब काभी नुकसान हो सकता है जब पक्षी जेट इंजन में फंस जाते हैं.