रविवार को दक्षिण अफ्रीका का एक विमान एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया था. इस हादसे में 179 लोगों की जान चली गई. दक्षिण कोरिया की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने मुताबिक, विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं. मंत्रालय ने कहा कि फ्लाइट के ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड हुए डेटा से हादसे के कारणों को पता लगाने की कोशिश की जाएगी.
कैसे हुआ विमान हादसा
Authorities in South Korea have recovered the black boxes of the Jeju Air Boeing plane that crashed at Muan airport.#BREAKING 제주항공 고인의 명복 pic.twitter.com/K1ddsaFBsG
— Target Reporter (@Target_Reporter) December 29, 2024
पक्षियों का विमान से टकराना असामान्य बात नहीं
एयरलाइन न्यूज के संपादक ज्योफ्री थॉमस ने कहा कि, 'पक्षियों का विमान से टकराना कोई असामान्य बात नहीं है, विमान के नीचे के हिस्से में समस्या होना भी कोई असामान्य बात नहीं है। पक्षियों का विमान से टकराना बहुत आम बात है, लेकिन आमतौर पर इनसे विमान को नुकसान नहीं होता.' उन्होंने कहा कि विमान को तब काभी नुकसान हो सकता है जब पक्षी जेट इंजन में फंस जाते हैं.