दक्षिण अफ्रीका में शिक्षक ने हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काटा, समुदाय ने कार्रवाई की मांग की
दक्षिण अफ्रीका में एक शिक्षक ने हिंदू विद्यार्थी का कलावा काट दिया, जिसे (SAHMS) ने असंवेदनशील बताया. संगठन ने शिक्षा अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
दक्षिण अफ्रीका में एक शिक्षक ने कथित तौर पर एक हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काट दिया, जिसके बाद समुदाय के सदस्यों ने इस ‘असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना’ कृत्य की निंदा की.
यह घटना पिछले सप्ताह क्वाजुलु-नताल प्रांत के ड्रेकेंसबर्ग सेकेंडरी स्कूल में हुई.
दक्षिण अफ्रीकी हिंदू महासभा (SAHMS) ने शिक्षक द्वारा हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कथित तौर पर पवित्र कलावा काटे जाने के बाद शिक्षा अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.
शिक्षक का दावा था कि स्कूल सांस्कृतिक या धार्मिक प्रतीकों को पहनने की अनुमति नहीं देता है.
संगठन ने रविवार को एक प्रेस बयान में कहा. (SAHMS) एक शिक्षक द्वारा हिंदू विद्यार्थी का कलावा काटने की असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है.’
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)
Also Read
- इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में इतिहास रच सकते हैं विराट कोहली, 'रन मशीन' के निशाने पर कई दिग्गजों के रिकॉर्ड
- महाराष्ट्र: 'काम करना है तो मराठी बोलो...' नहीं मानी बात तो होगा एक्शन
- 'मूर्खतापूर्ण आत्मविश्वास', लोकसभा में दिए गए भाषण को लेकर राहुल गांधी पर वित्त मंत्री ने साधा निशाना, सुना दी खरी-खरी