menu-icon
India Daily

दक्षिण अफ्रीका में शिक्षक ने हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काटा, समुदाय ने कार्रवाई की मांग की

दक्षिण अफ्रीका में एक शिक्षक ने हिंदू विद्यार्थी का कलावा काट दिया, जिसे (SAHMS) ने असंवेदनशील बताया. संगठन ने शिक्षा अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Hindu religion
Courtesy: pinterest

दक्षिण अफ्रीका में एक शिक्षक ने कथित तौर पर एक हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काट दिया, जिसके बाद समुदाय के सदस्यों ने इस ‘असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना’ कृत्य की निंदा की.

यह घटना पिछले सप्ताह क्वाजुलु-नताल प्रांत के ड्रेकेंसबर्ग सेकेंडरी स्कूल में हुई.

दक्षिण अफ्रीकी हिंदू महासभा (SAHMS) ने शिक्षक द्वारा हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कथित तौर पर पवित्र कलावा काटे जाने के बाद शिक्षा अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.

शिक्षक का दावा था कि स्कूल सांस्कृतिक या धार्मिक प्रतीकों को पहनने की अनुमति नहीं देता है.

संगठन ने रविवार को एक प्रेस बयान में कहा. (SAHMS) एक शिक्षक द्वारा हिंदू विद्यार्थी का कलावा काटने की असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है.’

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)