दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक प्रीस्कूल की टीचर पर अपने प्रेमी की 4 साल की बेटी की हत्या और रेप का आरोप लगाया गया है. आंबर ली ह्यूजेस (25) पर यह आरोप है कि उन्होंने 23 जनवरी 2023 को नाडा-जेन चालिटा का रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. हालांकि, उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. फिलहाल, जोहान्सबर्ग हाई कोर्ट में उनका मुकदमा चल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये कथित हत्या जोहान्सबर्ग के दक्षिण में स्थित उपनगर मुलबार्टन में हुई बताई गई है. राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण के प्रवक्ता फिंडी म्जोनोंदवान ने कहा, "अदालत को पता चला कि प्रीस्कूल शिक्षिका ने मृतक बच्ची के पिता के साथ प्रेम संबंध बना लिए थे. जिसके बाद से "वह उनके साथ रहने लगी और वहां रहने के दौरान उनके रिश्ते में कथित तौर पर अक्सर झगड़े होते रहते थे. म्जोनोंदवाने ने कहा कि आरोपी टीचर ने बहस के दौरान बच्चे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी.
जानिए क्या है पूरा मामला?
मुकदमे के अनुसार, जब नाडा-जेन के पिता, एली चालिटा, एक इंटरव्यू के लिए गए थे, तब आंबर ने बच्ची की देखभाल की जिम्मेदारी ली थी. उस पर आरोप है कि आंबर ने बच्ची से ईर्ष्या महसूस की, क्योंकि उसके पिता ने उसे ज्यादा ध्यान और प्यार दिया. मुकदमे में यह भी कहा गया है कि आंबर ने बच्ची को धमकी दी थी और बाद में उसकी हत्या कर दी.
पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी
इस मामले में पुलिस को मृत अवस्था में बच्ची का शव बाथटब में मिला था. मुकदमे में एली चालिटा ने गवाही दी कि आंबर उन्हें संदेहास्पद मैसेज भेज रही थीं, जिसमें लिखा था, "तुमने मेरा दिल तोड़ा; मैं तुम्हारा दिल जलाने जा रही हूं" यह मैसेज मिलने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि कुछ गलत हो रहा है.
मेडिकल रिपोर्ट से पता चला मौत का कारण
डॉ. हेस्तेल वान स्टेडन, जो फोरेंसिक पैथोलॉजी विशेषज्ञ हैं. उन्होंने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पेश की. जिसमें उन्होंने बताया कि बच्ची की मौत का कारण दम घुटना और यौन उत्पीड़न था. बता दें कि, ये मुकदमा 14 अप्रैल 2025 को शुरू हुआ था और यह अभी भी जारी है. जहां आरोपी टीचर आंबर ली ह्यूजेस पर हत्या, रेप और बच्ची को डुबोकर मारने के आरोप हैं.