IPL 2025

Solar Eclipse 2025: साल के पहले सूर्य ग्रहण पर इन देशों में छाया अंधेरा, देखें Photos

चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच गुजरने से शनिवार को आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई दिया. जिससे अमेरिका, कनाडा, कैरिबियन, यूरोप, रूस और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में छाया पड़ गई.

Twitter

Solar Eclipse 2025: चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच गुजरने से शनिवार को आंशिक सूर्यग्रहण दिखाई दिया. जिससे अमेरिका, कनाडा, कैरिबियन, यूरोप, रूस और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में छाया पड़ गई. साल का पहला सूर्यग्रहण में पूर्ण ग्रहण के बजाय अर्धचंद्राकार सूर्य बना. 

उत्तर पूर्वी अमेरिका में सुबह होती ही  ग्रहण शुरू हो चुका था, जहां से देश में सबसे अच्छा दृश्य दिखाई दिया. उत्तरी और पश्चिमी यूरोप और अफ्रीका के उत्तर-पश्चिमी तट पर, ब्रह्मांडीय घटना देर सुबह और दोपहर के समय दिखाई दी. पीए मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में ग्रहण स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे चरम पर था और यूके के कुछ हिस्सों में सुबह 10 बजे से दोपहर के बीच दिखाई दिया. 

मौसम विभाग ने क्या कहा?

मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एलेक्स बर्किल ने कहा, 'UK में आप जितना उत्तर-पश्चिम में होंगे, ग्रहण की संभावना उतनी ही अधिक होगी, जबकि दक्षिण-पूर्व की ओर यह थोड़ा कम होगा - लेकिन फिर भी 30%, और फिर भी सूर्य का एक बड़ा हिस्सा निकल जाएगा.'  उन्होंने कहा, 'इस बारे में बहुत उत्साह है. जैसा कि उम्मीद थी, चंद्रमा लगभग एक घंटे पहले सूर्य के सामने आना शुरू हुआ, अभी एक घंटे से भी कम समय बचा है और यह सूर्य के कुछ हिस्से को ढक रहा है.' 

रॉयल ऑब्जर्वेटरी ग्रीनविच में खगोलशास्त्री इमो बेल ने कहा, 'कुछ भी अप्रत्याशित नहीं हुआ है, लेकिन यह अच्छी बात है, हम जानते थे कि यह बहुत लंबे समय से आ रहा है.  हमारे पास अब ऐसी तकनीक और अंतरिक्ष की समझ है जिससे हम इन चीजों का लगभग सेकंड तक पूर्वानुमान लगा सकते हैं.'