menu-icon
India Daily

सोशल मीडिया ट्रेंड या मौत का जाल? टिकटॉक चैलेंज से कोमा में गई 7 साल की बच्ची

मिसौरी की 7 साल स्कारलेट सेल्बी एक वायरल टिकटॉक चैलेंज के कारण कोमा में चली गई हैं. नीडोह खिलौने के फटने से उनके चेहरे पर गंभीर जलन आई है. उनके माता-पिता ऑनलाइन खतरनाक चुनौतियों और खिलौनों के जोखिमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Tiktok Challenge Accident
Courtesy: Social Media

Tiktok Challenge Accident: खतरनाक ऑनलाइन ट्रेंड से मासूम की जान पर बन आईआज के डिजिटल दौर में बच्चे स्मार्टफोन और सोशल मीडिया से जुड़ रहे हैं, लेकिन कई बार यह जुड़ाव घातक साबित हो सकता है. ऐसा ही एक खतरनाक टिकटॉक और यूट्यूब चैलेंज 7 साल स्कारलेट सेल्बी के लिए विनाशकारी साबित हुआ. मिसौरी की रहने वाली स्कारलेट एक नीडोह स्क्विशी खिलौने के साथ वायरल चैलेंज करने की कोशिश कर रही थी, जिसमें खिलौने को पहले फ्रीजर में जमाना और फिर माइक्रोवेव में गर्म करना शामिल था.

बता दें कि माइक्रोवेव में खिलौना फटने से गंभीर जलनस्कारलेट ने रात में खिलौने को फ्रीजर में रखा और अगली सुबह उसे माइक्रोवेव में गर्म किया. जैसे ही उसने उसे छुआ, खिलौना अचानक फट गया और उसमें से निकला जलता हुआ गू उसके चेहरे और सीने पर गिर गया. उसके पिता जोश ने बताया, ''जब मैंने उसे छुआ, तो मेरा हाथ भी उसमें चिपक गया.''

वहीं तीन दिन तक कोमा में रही स्कारलेटस्कारलेट के माता-पिता उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन जलने की गंभीरता के कारण उसे तीन दिन तक प्रेरित कोमा में रखा गया. डॉक्टरों ने बताया कि उसके होंठ और वायुमार्ग इतने बुरी तरह जल गए थे कि उसे ट्यूब के माध्यम से भोजन देना पड़ा.

हालांकि, भावनात्मक और शारीरिक घावों से जूझ रही है बच्चीस्कारलेट अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है, लेकिन उसके निशान मोटे और उभरे हुए हैं. उसकी माँ अमांडा ने कहा, "वह अपने प्रतिबिंब को देखकर रोने लगती है और अपने निशान छिपाने की कोशिश करती है." माता-पिता अब अन्य परिवारों को ऐसे खतरनाक चैलेंज और खिलौनों से बचने की चेतावनी दे रहे हैं.