menu-icon
India Daily

बर्फीले तूफान का कहर: 50 से अधिक उड़ानें रद्द और 1400 का बदला समय

Flights Canceled: पूर्वी तट और उत्तर-पूर्वी अमेरिका में सर्दियों के तूफानों ने मुश्किल हालात पैदा कर दिए हैं. खराब मौसम की वजह से 29 नवंबर 2024 को 1,400 से ज्यादा उड़ानें टाल दी गई है, जबकि कम से कम 56 उड़ानें रद्द कर दी गईं है.  

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Flights Canceled
Courtesy: X

Flights Canceled: अमेरिका में सर्दियों के तूफान ने थैंक्सगिविंग वीकेंड की यात्रा योजनाओं पर गहरा असर डाल रहा है. खराब मौसम की वजह से 29 नवंबर 2024 को 1,400 से ज्यादा उड़ानें टाल दी गई है, जबकि कम से कम 56 उड़ानें रद्द कर दी गईं है.  

पूर्वी तट और उत्तर-पूर्वी अमेरिका में सर्दियों के तूफानों ने मुश्किल हालात पैदा कर दिए हैं. आर्कटिक तूफान की वजह से ग्रेट लेक्स में सप्ताहांत के दौरान भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. इन अप्रत्याशित मौसम स्थितियों ने थैंक्सगिविंग वीकेंड के दौरान यात्रा को बाधित कर दिया है.  

उड़ानों पर मौसम का असर  

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट FlightAware के मुताबिक, 56 उड़ानें रद्द कर दी गई है. और 1,458 उड़ानें डिले कर दी गई है. कई बड़े हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी और रद्दीकरण देखने को मिला. बता दें की कई बड़े हवाई अड्डों पर उड़ानो में देरी और रद्द की गई है, जिसमें ये हवाई अड्डों शामिल है,

न्यूयॉर्क (JFK, लागार्डिया, नेवार्क): कुल 22 उड़ानें डिले  
बोस्टन लोगान एयरपोर्ट: 4 रद्द, 3 डिले  
वाशिंगटन डी.सी. (डलेस, रीगन नेशनल, बाल्टीमोर): कुल 14 देरी.  
लॉस एंजिल्स क्षेत्र: 9 उड़ानों में देरी  
शिकागो (ओ'हारे, मिडवे): 5 उड़ानें डिले  
सैन फ्रांसिस्को क्षेत्र: 13 उड़ानों में डिले  

यात्रा की तैयारी के लिए सुझाव  

मौसम के कारण होने वाली रुकावटों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को निम्नलिखित उपाय करने चाहिए,  
1. एयरलाइन से संपर्क करें: उड़ान की स्थिति की पुष्टि करें.  
2. अग заранее पहुंचे: संभावित भीड़भाड़ और सुरक्षा जांच में देरी को ध्यान में रखें.  
3. लचीली योजना बनाएं: खराब मौसम को ध्यान में रखकर वैकल्पिक योजनाएं तैयार रखें.  
4. मौसम अपडेट देखें: अपने गंतव्य और मार्ग का ताजा मौसम अपडेट लें. 

हालांकि मौसम यात्रा में बाधा डाल रहा है, फिर भी एएए (AAA) का अनुमान है कि इस साल रिकॉर्ड 80 मिलियन अमेरिकी छुट्टियों के दौरान 50 मील या उससे अधिक की यात्रा करेंगे. इस दौरान देश के कई हिस्सों में ठंड और बर्फबारी की संभावनाएं बनी रहेंगी.