Slovakia PM Robert Fico injured in shooting: लोगों के बीच मशहूर स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी का मामला सामने आया है. एसोसिएटेड प्रेस ने लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इस खबर को चलाया है और बताया कि जब पीएम फिको का काफिला शहर से गुजर रहा था तो कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर कर उन पर जमकर गोली बारी की.
एपी की रिपोर्ट के अनुसार पीएम पर हमला करने के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. समाचार टेलीविजन स्टेशन टीए3 के अनुसार, यह घटना राजधानी ब्रातिस्लावा से लगभग 150 किलोमीटर उत्तरपूर्व में हैंडलोवा शहर में हुई. शूटर ने स्थानीय हाउस ऑफ कल्चर के सामने फिको पर उस समय हमला किया जब वह अपने समर्थकों से मिल रहे थे.
Footage shows the moment the attacker was detained by police after shooting former Slovak Prime Minister Robert Fico during a government meeting in Handlová. Investigation underway. #Slovakia #RobertFico https://t.co/BsCYVAd0Ku pic.twitter.com/tvvRF7BKcD
— Sami Ullah (@SammiUllahh) May 15, 2024
संसद के उपाध्यक्ष लुबोस ब्लाहा ने संसद के एक सत्र के दौरान घटना की पुष्टि की और बाद में इसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया. स्लोवाकिया की राष्ट्रपति ज़ुज़ाना कैपुतोवा ने इस घटना की निंदा की और इसे प्रधानमंत्री पर "क्रूर और क्रूर" हमला बताया.
एपी के अनुसार, कैपुतोवा ने कहा, 'मैं हैरान हूं. मैं रॉबर्ट फिको को इस महत्वपूर्ण क्षण में बहुत ताकत देने और इस हमले से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
स्लोवाकिया के पीएम पर चली गोलीबारी की घटना का वीडियो यहां पर देखें-
🚨THE PM OF SLOVAKIA ROBERT FICO HAS JUST BEEN SHOT IN PUBLIC🚨
— James Goddard (@JamesPGoddard90) May 15, 2024
This comes days after Fico formally publicly rejected The WHO Global Pandemic Accord!#Slovakia pic.twitter.com/qdCJxacBvt
यह खबर अभी अपडेट की जा रही है...