menu-icon
India Daily

शहर के बीच से गुजर रहा था प्रधानमंत्री का काफिला, बदमाशों ने घेर चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, देखें घटना का वीडियो

Slovakia PM Robert Fico injured in shooting: एसोसिएटेड प्रेस ने स्थानीय मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए बुधवार को बताया कि स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री रॉबर्ट फिको एक गोलीबारी में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Slovakia PM Robert Fico

Slovakia PM Robert Fico injured in shooting: लोगों के बीच मशहूर स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी का मामला सामने आया है. एसोसिएटेड प्रेस ने लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से इस खबर को चलाया है और बताया कि जब पीएम फिको का काफिला शहर से गुजर रहा था तो कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर कर उन पर जमकर गोली बारी की.

राजधानी से 150 किलोमीटर दूर हुई गोलीबारी

एपी की रिपोर्ट के अनुसार पीएम पर हमला करने के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. समाचार टेलीविजन स्टेशन टीए3 के अनुसार, यह घटना राजधानी ब्रातिस्लावा से लगभग 150 किलोमीटर उत्तरपूर्व में हैंडलोवा शहर में हुई. शूटर ने स्थानीय हाउस ऑफ कल्चर के सामने फिको पर उस समय हमला किया जब वह अपने समर्थकों से मिल रहे थे.

संसद के उपाध्यक्ष लुबोस ब्लाहा ने संसद के एक सत्र के दौरान घटना की पुष्टि की और बाद में इसे अगली सूचना तक स्थगित कर दिया. स्लोवाकिया की राष्ट्रपति ज़ुज़ाना कैपुतोवा ने इस घटना की निंदा की और इसे प्रधानमंत्री पर "क्रूर और क्रूर" हमला बताया.

एपी के अनुसार, कैपुतोवा ने कहा, 'मैं हैरान हूं. मैं रॉबर्ट फिको को इस महत्वपूर्ण क्षण में बहुत ताकत देने और इस हमले से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

स्लोवाकिया के पीएम पर चली गोलीबारी की घटना का वीडियो यहां पर देखें- 

यह खबर अभी अपडेट की जा रही है...