Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

पहले 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, फिर फट पड़ा ज्वालामुखी, अब मंडरा रहा सुनामी का खतरा, रूस में कुदरत का कहर

पूर्वी रूसी तट पर 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद शिवलुच ज्वालामुखी फटने की खबर सामने आ रही है. सीएनएन ने TASS का हवाला देते हुए बताया गया कि ज्वालामुखी से लावा का तेज प्रवाह हुआ है. हालांकि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

Social Media
India Daily Live

रूस से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पूर्वी तट पर आए 7.0  तीव्रता के भूकंप के बाद रूस के शिवलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया है. यह जानकारी रूस के सरकारी मीडिया TASS ने जारी की है. TASS ने रविवार यानी आज सुबह स्थानीय समय के अनुसार बताया, विजुअल इवैल्यूएशन के अनुसार राख समुद्र तल से 8 किलोमीटर ऊपर तक बढ़ रही है. सीएनएन ने टीएएसएस का हवाला देते हुए बताया रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्वालामुखी से लावा का तेज प्रवाह हुआ है. हालांकि किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

शिवलुच ज्वालामुखी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 280 मील दूर स्थित है, जो एक तटीय शहर है जिसकी आबादी लगभग 181,000 है जो रूस के कामचटका में स्थित है.

रूस में भूकंप के बाद फटा ज्वालामुखी

यूएस जियोलाजिक सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क कामचत्स्की से लगभग 55 मील दूर है. इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है लेकिन संभावित नुकसान वाले इमारतों की जांच की जा रही है, जिसमें सामाजिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी

बता दें कि रूसी आपातकालीन मंत्रालय ने भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई. हालांकि अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा था कि इस भूकंप से रूस के तटों के साथ भूकंप के केंद्र से 300 किमी के भीतर खतरनाक सुनामी लहरें संभव है. भूकंप के कारण क्षेत्र के निवासी अपने घरों से बाहर निकल गए.

कितनी थी तीव्रता

भूकंप के कारण क्षेत्र के निवासी अपने घरों से बाहर निकल गए. TASS ने बताया कि भूकंप के कारण फर्नीचर गिर गए और बर्तन टूट गया. रूसी विज्ञान अकादमी की भूभौतिकीय सेना की कामचटका शाखा के अनुसार शनिवार को कामचटका के समय के मुताबिक सुबह 7:21 बजे भूकंप का झटका आया.

ये भी देखें