शेख हसीना आज 5वीं बार लेंगी PM पद की शपथ, जानिए कौन हैं उनकी 36 सदस्यीय नई कैबिनेट के मेंबर
Bangladesh Sheikh Hasina: बांग्लादेश में चुनाव हुआ. अवामी लीग पार्टी जीती. शेख हसीना पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनीं। नई सरकार ने 36 सदस्यीय कैबिनेट बनाई.
Bangladesh: बांग्लादेश में चुनाव में अवामी लीग पार्टी जीती है. इस जीत के बाद शेख हसीना पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनने वाली हैं. ये लगातार उनका पांचवां कार्यकाल होगा. उनकी सरकार ने नई कैबिनेट बनाई है. इस कैबिनेट में 36 लोग हैं. इनमें 25 कैबिनेट मंत्री और 11 राज्य मंत्री हैं.
पहले से दो मंत्री इस बार कैबिनेट में नहीं हैं. ये मंत्री हैं अब्दुल मोमेन और शहरयार आलम.
कैबिनेट में दो टेक्नोक्रेट मंत्री भी हैं. ये मंत्री हैं वास्तुकार येफेश उस्मान और डॉ सामंत लाल सेन.
कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के नाम हैं:
एकेएम मोजम्मेल हक
ओबैदुल कादर
नुरुल माजिद महमूद हुमायूं
असदुज्जमान खान
डॉ. दीपू मोनी
मोहम्मद ताजुल इस्लाम
मोहम्मद फारूक खान
अबुल हसन महमूद अली
अनिसुल हक
हसन महमूद
मोहम्मद अब्दुस शाहिद
साधन चंद्र मजूमदार
उबैदुल मुक्तादिर चौधरी
मोहम्मद अब्दुर रहमान
नारायण चंद्र
अब्दुस सलाम
मोहिबुल हसन चौधरी
फोरहाद हुसैन
फरीदुल हक खान
मोहम्मद जिलुल हकीम
सबर हुसैन चौधरी
जहांगीर कबीर नानक
नजमुल हसन पापोन
राज्य मंत्रियों के नाम हैं:
सिमीन हुसैन रिमी
नसरुल हामिद
जुनैद अहमद पलक
मोहम्मद ए अराफात
मोहम्मद मोहिबुर रहमान
खालिद महमूद चौधरी
जाहिद फारूक
कुजेंद्र लाल त्रिपुरा
रुमाना अली
शफीकुर रहमान चौधरी
अहसानुल इस्लाम टीटू.