Sheikh Hasina gave open threat to Muhammad Yunus: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस पर सीधा हमला बोला है. एक वर्चुअल संबोधन में उन्होंने यूनुस को "स्वार्थी सूदखोर" करार देते हुए उन पर देश को विदेशी ताकतों के साथ मिलकर बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "अगर तुम आग से खेलोगे, तो जल जाओगे."
देश की आजादी के इतिहास को मिटाने की साजिश?
हसीना ने आरोप लगाया कि मुहम्मद यूनुस बांग्लादेश की आजादी के आंदोलन और उसमें अवामी लीग के योगदान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "मुक्ति योद्धाओं की याद में बनाए गए कॉम्प्लेक्स को जला दिया जा रहा है. क्या डॉ. यूनुस इस पर जवाब देंगे?"
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि यूनुस सत्ता की भूख में इतने अंधे हो चुके हैं कि उन्होंने विदेशी पैसों से साजिश रची. उन्होंने कहा, "वो खुदगर्ज, पैसे का भूखा आदमी है जिसने देश के खिलाफ षड्यंत्र रचा. उसकी वजह से हजारों फैक्ट्रियां बंद हो गईं, उद्योग-धंधे ठप हो गए और लोग बेरोजगार हो गए हैं."
अबू सईद की मौत पर उठाए सवाल
छात्र आंदोलन के दौरान मारे गए अबू सईद की मौत को लेकर भी हसीना ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सिर्फ रबर की गोलियां चलाई थीं, लेकिन 7.62 मिमी की गोली कहां से आई? उन्होंने दावा किया कि एक वरिष्ठ अधिकारी जब इस रहस्य से पर्दा उठाने वाले थे, तो यूनुस ने उन्हें पद से हटा दिया.
जनता के अधिकारों की हत्या
पूर्व प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि नई सरकार ने मेहनतकश लोगों की कमर तोड़ दी है. डॉक्टरों और विशेषज्ञों को हटाकर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को पुलिस की वर्दी पहना दी गई है. अपने संबोधन के अंत में हसीना ने कहा, "देश को बर्बाद करने वाले माफ नहीं किए जाएंगे. जो आग से खेलेगा, वह उसी आग में जलेगा."