Germany Snowfall: जर्मनी में भारी बर्फबारी के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा यूरोप के सबसे बिजी एयरपोर्ट ने म्यूनिख ने अपनी सभी मंगलवार की उड़ानों को रद्द कर दिया. एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने बर्फीली हवाओं और तेज हिमपात के कारण यह फैसला किया. पुलिस ने बताया कि इस भीषण बर्फबारी के कारण 10 स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जर्मनी की समाचार एजेंसी डीपीए ने कहा कि स्कूल बस पहले एक चेक सीमा के पास खड़े वाहन से टकराई. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि वाहने का आगे का हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया. बर्फबारी को देखते हुए म्यूनिख एयरपोर्ट ने सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर तक उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ानों की मंगलवार दोपहर से उड़ान भरने की संभावना है. यातायात को फिर से शुरू करने को लेकर प्रशासन काम कर रहा है.म्यूनिख में कोई भी बस सेवा नहीं चल रही है. सड़कों पर 20 इंच की मोटी बर्फ की चादर जमा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी के बावरिया प्रोविंस में बर्फीले तूफान की वजह से हजारों पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. लाखों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, इस बर्फीले तूफान के कारण अब तक 350 लोग जख्मी हो चुके हैं. बर्फ की वजह से गाड़ियां फिसली हैं जिस कारण कई एक्सीडेंट हुए हैं.सोशल मीडिया पर यात्रियों ने म्यूनिख प्रशासन से बर्फ को हटाने को लेकर सवाल पूछे हैं.