menu-icon
India Daily

Pakistan Heat Wave: पाकिस्तान में भीषण गर्मी का कहर, तापमान 50 डिग्री के करीब; वैज्ञानिक बोले- 'ये ग्लोबल वॉर्मिंग का संकेत'

Pakistan Heat Wave Warning: पाकिस्तान मौसम विभाग ने 26 से 30 अप्रैल के बीच अत्यधिक गर्मी का अनुमान लगाया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pakistan Heat Wave
Courtesy: Social Media

Pakistan Heat Wave: पाकिस्तान इस सप्ताह गर्मी के चरम पर है. मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. यह आंकड़ा न सिर्फ देश के लिए खतरनाक है, बल्कि वैश्विक रिकॉर्ड को भी टक्कर दे सकता है. बीते सप्ताहांत में पाकिस्तान के मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में पारा 48 डिग्री तक चढ़ चुका है और आने वाले दिनों में इसमें और इज़ाफा हो सकता है.

बता दें कि मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि यह गर्मी अप्रैल 2018 में नवाबशाह में दर्ज 50°C के वैश्विक रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को तापमान 49°C तक पहुंचने की संभावना है. इससे पहले ECMWF मॉडल ने पिछले हफ्ते के तापमान को 2-3 डिग्री कम आंका था, जिससे इस बार आंकड़े और ऊपर जा सकते हैं.

लू का कहर और चेतावनी

वहीं पाकिस्तान मौसम विभाग ने 26 से 30 अप्रैल तक लू चलने की चेतावनी दी है और लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है.

21 देश झेलेंगे 110°F से अधिक गर्मी

पाकिस्तान के साथ-साथ भारत, ईरान, कुवैत, सऊदी अरब, कतर, यूएई, इराक, सूडान, माली, नाइजीरिया समेत कुल 21 देशों में तापमान 110 डिग्री फारेनहाइट (43°C) से ऊपर रहने का अनुमान है. इससे करोड़ों लोगों की सेहत और जीवनशैली प्रभावित हो सकती है.

ग्लोबल वार्मिंग का सीधा संकेत

बताते चले कि अप्रैल 2025 अब तक का सबसे गर्म अप्रैल बन सकता है. वैश्विक तापमान डेटा के मुताबिक, इस महीने पृथ्वी के 63% हिस्से ने औसत से अधिक गर्मी महसूस की है. 116 देशों में तापमान सामान्य से अधिक रहा, जबकि केवल 39 देशों ने औसत से कम ठंड का अनुभव किया है.

चीन और मध्य एशिया की ओर बढ़ रही गर्म हवा

इसके अलावा, सप्ताह के अंत तक यह गर्म हवाओं का द्रव्यमान चीन और मध्य एशियाई देशों की ओर बढ़ेगा. तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान में भी तापमान 38°C को पार करने की उम्मीद है. यह गर्मी जलवायु परिवर्तन के चलते हो रही असमान्य परिस्थितियों की ओर इशारा करती है.