ईरान को इजरायल की धमकी, थर-थर कांप रही एयरलाइंस कंपनी..उड़ान पर लग गया ब्रेक, देखें लिस्ट

Iran-Israel War: इजरायल पर ईरान के हमले के बाद से मिडिल ईस्ट में काफी तनाव पैदा हो गया है. जिसको देखते हुए सबसे पहले कई एयरलाइंस कंपनी ने इजरायल और लेबनान के लिए अपनी निलंबन को बढ़ा दिया है. यह सब ईरान का इजरायल पर हमले के बाद हुआ है.

Social Media
India Daily Live

Iran-Israel War: ईरान ने इजरायल पर 180 बैलिस्टिक मिसाइल दागीं है. इजरायल डिफेंस फोर्स के मुताबिक हमला मोसाद हेडक्वार्टर, नेवातिम एयरबेस और तेल नोफ एयरबेस को निशाना बनाकर किया गया था. ईरान की ज्यादातर मिसाइलों को इजराइल के डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया. IDF के अनुसार हमले में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.

वहीं इस हमले के बाद ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ने कहा कि हमने इजरायल की आक्रामकता का जवाब दिया है. यह ईरान के हितों और नागरिकों की रक्षा के लिए जरूरी था. अगर इजरायल ने पलटवार किया, तो तगड़ा जवाब देंगे. इधर, इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि ईरान को इस हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. IDF ने कहा है कि हम ईरान को बख्शने वाले नहीं है.

ईरान के हमले से एयरलाइंस कंपनी में डर?

अब इस हमले से मिडिल ईस्ट में काफी तनाव पैदा हो गया है. जिसको देखते हुए सबसे पहले कई एयरलाइंस कंपनी ने इजरायल और लेबनान के लिए अपनी निलंबन को बढ़ा दिया है. यह सब ईरान का इजरायल पर हमले के बाद हुआ है. बता दें कि इसमें लुफ्थांसा, केएलएम, एमिरेट्स और स्विस सहित शीर्ष एयरलाइनों ने इजरायल, ईरान और लेबनान के लिए अपनी उड़ानें निलंबित तारिख को बढ़ाने की घोषणा की है. 

इजरायल की धमकी के बाद कई उड़ानें रद्द

ईरान के हमले पर इजरायल द्वारा दी गई जवाबी हमले की धमकी दिए जाने पर एयरलाइंस कंपनी की चिंता बढ़ गई है. जिसे देखते हुए डच एयरलाइन केएलएम ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी है. कंपनी ने कहा है कि क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए साल के अंत तक तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें निलंबित कर दी हैं. बता दें कि अगस्त में भी केएलएम ने इजराइल के लिए सभी उड़ानें 26 अक्टूबर तक निलंबित करने की घोषणा की थी.


उड़ान की निलंबित तारीख बढ़ाई गई

एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने कहा कि वह 30 नवंबर तक बेरूत, 31 अक्टूबर तक तेल अवीव और 14 अक्टूबर तक तेहरान के लिए उड़ानें निलंबित कर रही है. यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए एयरलाइन ने कहा कि वह 2 अक्टूबर तक ईरानी, ​​इराकी और जॉर्डन के हवाई क्षेत्र और 31 अक्टूबर तक इजराइल के हवाई क्षेत्र से परहेज करेगी.
 

इजरायल पर हमले के बाद इन उड़ानों पर लगा विराम 

  • द नेशनल के रिपोर्ट के अनुसार, बेरूत के लिए इजिप्ट एयर की सभी उड़ानें अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दी गई हैं, जबकि जॉर्डन की ध्वजवाहक रॉयल जॉर्डनियन ने कहा कि उसने 'वर्तमान स्थिति को देखते हुए लेबनान की राजधानी के लिए उड़ानें कैंसिल कर दी हैं.
  •  मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच बुधवार और गुरुवार को एमिरेट्स ने इराक, ईरान और जॉर्डन के लिए निर्धारित उड़ानें रद्द कर दी हैं. द नेशनल ने रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले, दुबई स्थित एयरलाइन ने बेरूत के लिए अपनी उड़ानों के निलंबन को 8 अक्टूबर तक बढ़ा दिया था.
  • ईरान एयर, इराकी एयरवेज, बहरीन स्थित गल्फ एयर और दोहा स्थित कतर एयरवेज ने भी बेरूत के लिए सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं.
  • शारजाह स्थित एयर अरेबिया और कम लागत वाली एयरलाइंस फ्लादुबई ने भी बेरूत के लिए अपनी उड़ानें कैंसिल करने की घोषणा की है.
  • फ्लादुबई ने कहा कि उसकी दुबई-बेरूत उड़ान 7 अक्टूबर तक रद्द कर दी गई है और शारजाह और अबू धाबी से बेरूत के लिए एयर अरेबिया की उड़ानें अगली सूचना तक कैंसिल कर दी गई है.
  • इटली की आईटीए एयरवेज ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानों का निलंबन 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है, जबकि ब्रिटिश एयरवेज ने तेल अवीव की उड़ानें 7 अक्टूबर तक रद्द कर दी हैं.
  • एयर फ्रांस ने भी पेरिस-तेल अवीव और पेरिस-बेरूत उड़ानें 8 अक्टूबर तक रद्द कर दी है. बता दें कि लेबनान की राष्ट्रीय वाहक मिडिल ईस्ट एयरलाइंस, अब तक बेरूत से संचालित होने वाली एकमात्र एयरलाइन है. हालांकि, क्षेत्र में स्थिति बिगड़ने के कारण और भी एयरलाइनों द्वारा लेबनान, इजरायल और ईरान के लिए अपनी उड़ानें रद्द करने की उम्मीद है.
  • इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरानी एयर स्पेस में उड़ानों को रोक दिया है.