संसद में बमबाजी, चारों तरफ धुआं-धुंआ! अंडों की बारिश, सत्ता-विपक्ष ने एक दूसरे पर बोला हमला, वीडियो में देखें पूरा बवाल
सर्बियाई संसद में मंगलवार, 4 मार्च को जमकर बवाल हो गया. विपक्षी सांसदों ने संसद के अंदर धुआंधार ग्रेनेड और आंसू गैस फेंके. बता दें, यह विरोध सरकार की नीतियों और प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में किया गया.
Watch video: सर्बियाई संसद में मंगलवार, 4 मार्च को जमकर बवाल हो गया। विपक्षी सांसदों ने संसद के अंदर धुआंधार ग्रेनेड और आंसू गैस फेंके। बता दें, यह विरोध सरकार की नीतियों और प्रदर्शनकारी छात्रों के समर्थन में किया गया.
पूरा मामला चार महीने पहले रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 15 लोगों की मौत से जुड़ा हुआ है, जिसके खिलाफ विपक्ष और जनता ने सर्बियाई सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया था.
संसद में किस बात को लेकर हुआ जमकर हंगामा
विधान सभा सत्र में, सर्बियाई प्रगतिशील पार्टी (एसएनएस) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा एजेंडे को मंजूरी दिए जाने के बाद, कुछ विपक्षी राजनेता अपनी सीटों से उठकर संसदीय अध्यक्ष की ओर दौड़े और सुरक्षा गार्डों के साथ हाथापाई की. अन्य लोगों ने धुआं छोड़ने वाले ग्रेनेड और आंसू गैस फेंके, जबकि लाइव टीवी पर इमारत के अंदर काला और गुलाबी धुआं दिखाई दिया.
स्पीकर एना ब्रनाबिक ने कहा कि दो सांसद घायल हुए हैं, जिनमें से एक, एसएनएस पार्टी की जैस्मिना ओब्राडोविक को स्ट्रोक आया है। उसकी हालत गंभीर है. उन्होंने सत्र में कहा, "संसद काम करना और सर्बिया की रक्षा करना जारी रखेगी."
संसद कानूनों पर करना था विचार
संसद को मंगलवार को विश्वविद्यालयों के लिए धनराशि बढ़ाने संबंधी कानून पारित करना था, जो दिसंबर से संकायों में अवरोध उत्पन्न कर रहे छात्रों की मुख्य मांगों में से एक है. संसद को प्रधानमंत्री मिलोस वुसेविक के इस्तीफे पर भी विचार करना था. लेकिन सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा एजेंडे में रखे गए अन्य मुद्दों ने विपक्ष को नाराज़ कर दिया.