'नरक में भेज रहे हैं...', हूती विद्रोहियों के खात्मे का लाइव कवरेज देख रहे थे ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि उनकी गतिविधियां जारी रहीं, तो परिणाम भयानक होंगे. इसके साथ ही, उन्होंने ईरान को भी आगाह किया है कि हूतियों का समर्थन तुरंत समाप्त करना आवश्यक है.

Social Media

Trump on Houthis: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इस हमले में अब तक 24 से अधिक लोग मारे गए हैं. ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि अगर हूती विद्रोही अपनी गतिविधियां बंद नहीं करते तो उनकी जिंदगी को "नरक से भी बदतर" बना दिया जाएगा.

ट्रंप ने दिया सख्त संदेश

राष्ट्रपति ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को चेतावनी देते हुए कहा, "अगर तुमने हमारे जहाजों और एयरक्राफ्ट पर हमले जारी रखे तो तुम्हारा अंत निश्चित है. तुम्हारे पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है." ट्रंप ने ईरान को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उसे हूती विद्रोहियों का समर्थन तत्काल प्रभाव से बंद करना होगा.

अमेरिकी जहाजों को लगातार निशाना बना रहे हूती

ट्रंप के अनुसार, "एक साल से अधिक समय हो गया जब कोई अमेरिकी व्यावसायिक जहाज सुरक्षित रूप से लाल सागर के सुएज नहर से होकर नहीं गुजरा. हूती विद्रोही लगातार अमेरिकी युद्धपोतों को निशाना बना रहे हैं, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है."

हूती विद्रोही क्यों कर रहे हैं हमले?

हूती विद्रोहियों का कहना है कि वे इजराइल, अमेरिका और ब्रिटेन से जुड़े जहाजों पर हमले कर रहे हैं ताकि गाजा पट्टी में इजराइल-हमास युद्ध समाप्त करने का दबाव बनाया जा सके. हाल ही में उन्होंने लाल सागर में कई मालवाहक जहाजों को हाइजैक भी किया है. नवंबर 2023 में, हूतियों ने इजराइल से जुड़े एक कार्गो शिप पर कब्जा कर लिया था.