कहीं लाल रोशनी, तो कहीं नीली, आखिर क्या करके मानेगा यह Solar Storm

Solar Storm: सूर्य की सतह पर उठे सौर तूफान के कारण पृथ्वी के वायुमंडल में तरह-तरह के परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं. कोरोनल मास इजेक्शन के कारण दुनिया के कई हिस्सों में तरह-तरह की रोशनी देखी गई.

India Daily Live

Solar Storm:  पृथ्वी पर सौर तूफान आने की वजह से दुनियाभर के आकाश में हैरान कर देने वाली रोशनी देखी गई जिसे देख हर कोई दंग रह गया. इसकी वजह से आरोरा ऑस्ट्रेलिस और ऑरोरा बोरेलिस की घटनाएं आकाश में दर्ज की गईं.  इसके कारण पूरे आकाश में रंगमयी प्रकाश नजर आया. जानकारी के मुताबिक, यह एक दुर्लभ वायुमंडलीय घटना है जो आकाश में दिखाई देने वाली लाल रोशनी की एक पट्टी के रूप में दिखाई देती है. यह भारत के लद्दाख क्षेत्र में भी देखी गई है. 

ऑरोरा एक प्राकृतिक घटना है जिसमें आकाश में चमकदार रोशनी होती है. खासतौर पर यह प्रकाश उच्च अक्षांशीय क्षेत्रों में देखा जाता है. आर्कटिक और अंटार्कटिक क्षेत्रों में यह रोशनी अक्सर देखी जाती है. यह घटना तब देखने को मिलती है जब सूर्य की सतह पर तूफान उठता है जौ सौर वायु से उत्पन्न होते हैं. 

आकाश में यह घटनाएं तीव्र सौर तूफान यानी कोरोनल मास इजेक्शन (CME)  के कारण हो रही हैं. इसकी वजह से अंतरिक्ष में बड़ी मात्रा में उर्जा पैदा हुई. इस उर्जा के जब आवेशित कण पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकरा गए तब आकाश में अद्भुत उर्जा का प्रदर्शन हुआ. कोरोनल मास इजेक्शन (CME) सूर्य पर होने वाले सबसे बड़े विस्फोट हैं. सौर विस्फोट के कारण प्लाज्मा और बड़ी मात्रा में सामग्री को सौर मंडल के जरिए पृथ्वी के वातावरण में धकेल दिया है. यह इस हफ्ते के अंत तक पृथ्वी के पास से गुजर सकता है.