मौत के कितने करीब थे डोनाल्ड ट्रंप? करीबी डॉक्टर ने खोल दिया राज

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर डॉक्टर ने बताया कि गोली लगने के दौरान ट्रंप मौत के कितने करीब थे. साथ ही गोली ट्रंप के सिर में लगने से एक चौथाई इंच से भी कम दूरी पर निकल गई और उनके दाहिने कान के ऊपर जा कर लग गई. टेक्सास के सांसद ने डॉक्टर की रिपोर्ट पर प्रेस नोट लिख कर बताया कि ट्रंप के कान पर लगी मौजूदा घाव करीब 2 सेंटीमीटर चौड़ा है जिससे कार्टिलेज को नुकसान पहुंचा है.

Social Media
India Daily Live

रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व डॉक्टर ने उनको लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को लगी गोली का घाव उनके सिर से एक चौथाई इंच दूर लगा था. दरअसल पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया था. जिसमें उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से पर चोट लग गई. इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए वहीं इस हमले में एक व्यक्ति और एक हमलावर की मौत हो गई थी.

डोनाल्ड ट्रंप की चोट के बारे में पहली बार पूरी जानकारी देते हुए पूर्व व्हाइट हाउस चिकित्सक और वर्तमान टेक्सास सांसद, रोनी जैक्सन ने एक प्रेस नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि गोली ट्रंप के सिर में लगने से एक चौथाई इंच से भी कम दूरी पर निकल गई और उनके दाहिने कान के ऊपर जा कर लग गई.

मौत के कितने करीब थे डोनाल्ड ट्रंप?

रोनी जैक्सन ने यह भी बताया कि रैली के बाद डोनाल्ड ट्रंप न्यू जर्सी चले गए थे और तब से ट्रंप के घाव के इलाज और दवाई की जिम्मेदारी उन्ही की है. टेक्सास के सांसद ने यह भी कहा कि मौजूदा घाव करीब 2 सेंटीमीटर चौड़ा है जिससे कार्टिलेज को नुकसान पहुंचा था. खून बहने की वजह से घाव में सूजन आ गई थी लेकिन घाव ठीक होने लगा है.

ट्रंप का सीटी स्कैन

जैक्सन ने यह भी स्पष्ट किया कि ट्रंप के कान के चारों ओर पट्टी थोड़ी मात्रा में खून को रोकने के लिए बांधी गई थी और किसी टांके लगाने की आवश्यकता नहीं थी, इसलिए घाव स्वाभाविक रूप से ठीक हो रहा है. चोट लगने के बाद ट्रंप का सीटी स्कैन भी कराया गया था और जैक्सन के अनुसार, जल्द ही उनकी सुनने की क्षमता का भी परीक्षण किया जाएगा.

कौन था मारा गया आरोपी? 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध आरोपी एक बेघर व्यक्ति था जो मानसिक रूप से परेशान था. प्रत्यक्षदर्शियों ने आठ गोलियां चलने की आवाज़ सुनी और कुछ ने कहा कि उस व्यक्ति को पीठ में गोली मारी गई क्योंकि वह सुरक्षा बलों से बचकर भागने की कोशिश कर रहा था. गोलीबारी ने निवासियों के गुस्से को और भड़का दिया, जिन्होंने सवाल उठाया कि सम्मेलन स्थल से लगभग एक मील दूर स्थित उनके पड़ोस में बाहरी राज्य के अधिकारी क्यों थे.

हजारों पुलिस अधिकारी मिल्वौकी में तैनात

बता दें कि वर्तमान में विभिन्न राज्यों के हजारों पुलिस अधिकारी मिल्वौकी में तैनात हैं, जो रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन के लिए सुरक्षा प्रदान करते हैं.