ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु कार्यक्रम को लेकर दूसरे दौर की वार्ता इटली की राजधानी रोम में शुरू हो चुकी है. इधर, ईरानी सरकारी टेलीविजन के अनुसार, यह मध्यस्थता वाली वार्ता “कुछ मिनट पहले” शुरू हुई. यह वार्ता पिछले सप्ताह ओमान में हुए पहले दौर की वार्ता के बाद हो रही है. जहां दोनों पक्षों ने मस्कट में हुई पहली वार्ता को रचनात्मक बताया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी की छाया में हो रही है, जिसमें उन्होंने कूटनीति विफल होने पर सैन्य कार्रवाई की संभावना जताई थी. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची और ट्रंप के मध्य पूर्व दूत स्टीव विटकॉफ ओमानी अधिकारी के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से बातचीत करेंगे. ओमानी अधिकारी दोनों पक्षों के बीच संदेशों का आदान-प्रदान करेंगे. ईरानी अधिकारियों के अनुसार, यह प्रक्रिया मस्कट में पहले दौर की अप्रत्यक्ष वार्ता के समान है.
#Roma diventa Capitale di pace e dialogo. Ho ricevuto il Ministro degli Esteri iraniano @araghchi e l’ho incoraggiato a proseguire nel cammino del negoziato contro l’arma nucleare. L’auspicio del Governo italiano è che tutti insieme si possa arrivare ad una soluzione positiva per… pic.twitter.com/LfsHowhGC9
— Antonio Tajani (@Antonio_Tajani) April 19, 2025
जानें संक्षिप्त मुलाकात का कैसा रहेगा इतिहास!
दरअसल, पहले दौर की वार्ता के अंत में अराकची और विटकॉफ के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई थी. हालांकि, दोनों देशों के अधिकारियों के बीच 2015 के बाद से कोई प्रत्यक्ष वार्ता नहीं हुई है, जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में बातचीत हुई थी. यह वह समय था जब ईरान और विश्व शक्तियों के बीच परमाणु समझौता हुआ था.
समझौते की संभावना
अराकची ने मॉस्को में कल कहा, “ईरान का मानना है कि अमेरिका के साथ उसके परमाणु कार्यक्रम पर समझौता संभव है, बशर्ते वाशिंगटन यथार्थवादी नजरिया अपनाए. यह बयान दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और कूटनीतिक समाधान की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है.
ईरान और अमेरिका ने बातचीत की शुरू
इस बीच इटली के विदेश मंत्री तजानी ने दावा किया कि रोम "शांति और संवाद की राजधानी" बन गया है. वार्ता की मध्यस्थता फिर से ओमान द्वारा की जा रही है. दरअसल, अमेरिकी और ईरानी अधिकारियों ने बताया कि ईरान और अमेरिका ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर शनिवार को दूसरे दौर की वार्ता शुरू कर दी है.