India Maldives Row: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने एक चुनावी सभा में बताया कि भारतीय सैन्य बलों का दूसरा दल माले से वापस लौट चुका है. मुइज्जू ने कहा कि भारत द्वारा गिफ्ट किए गए हेलीकॉप्टर की कमान संभालने वाले भारतीय सैन्यकर्मियों का दूसरा जत्था माले की मांग के अनुरूप देश छोड़ चुका है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि विदेशी राजदूत उन पर अधिकार नहीं जताएंगे क्योंकि फैसला लेने की अंतिम शक्ति नागरिकों के पास है.
पिछले महीने उन्होंने किसी देश का नाम लिए बिना मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह विदेशी राजदूत के आदेश पर काम करते थे. अप्रैल के अंत में होने वाले संसदीय चुनावों में रूलिंग पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा के दौरान उन्होंने दूसरी भारतीय सैन्य टुकड़ी की वापसी की घोषणा की.
पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव कैंपेन में चीन समर्थक नेता मोहम्मद मुइज्जू ने इंडिया आउट कैंपेन चलाया था. मालदीव से भारतीय सैन्य बलों की पहली टुकड़ी पिछले महीने ही वापस आ चुकी है और 9 अप्रैल को दूसरी सैन्य टुकड़ी भी द्वीपीय देश से लौट आई.
मालदीव सरकार के मुताबिक, 88 भारतीय सैनिक मालदीव में अड्डू और लामू कधधू में हेलीकॉप्टर और हनीमाधू में एक डोर्नियर विमान को संचालित करने के लिए तैनात थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस आंकड़े में सेनहिया सैन्य अस्पताल के डॉक्टर भी शामिल हैं. पिछले साल प्रेसिडेंट मुइज्जू की सत्ता में वापसी के बाद भारत और मालदीव के बीच संबंधों में गिरावट आई है.