खालिस्तानियों का नया गढ़ बन रहा स्कॉटलैंड, पीएम हमजा युसुफ से मिल रही शह

Khalsitani Terrorism: इंग्लैंड में सख्ती के बाद भारत विरोधी खालिस्तानी अपने लिए नया गढ़ तलाश रहे हैं. यह शह उन्हें इंग्लैंड से सटे स्कॉटलैंड से मिल रही है. खालिस्तानी भारत विरोधी गतिविधियों के लिए फंड इकठ्ठा कर रहे हैं.

Khalsitani Terrorism: इंग्लैंड में सुनक सरकार की सख्ती के बाद भारत विरोधी खालिस्तानियों को स्कॉटलैंड से शह मिल रही है. स्कॉटलैंड में खालिस्तानियों का खुलेआम महिमामंडन किया जा रहा है. इन सब पर पाक मूल के स्कॉटलैंड के प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं.


एसएफजे फंडिंग जुटाने में लगा

खालिस्तानी आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट खालिस्तान एक्सट्रीमिज्म मॉनिटर ( KEM) के मुताबिक, स्कॉटलैंड में खालिस्तान के नाम पर फंडिंग हो रही है. इस फंडिंग को रोकने में हमजा सरकार रोकने का कोई प्रयास नहीं कर रही है. प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस ( SFJ) स्कॉटलैंड में फंडिंग कर रहा है.

पुलिस दर्ज नहीं करेगी कोई केस

एसएफजे  2024 में स्कॉटलैंड में एक जनमत संग्रह कराना चाहता है. इसके लिए उसने लगभग 20 करोड़ रूपये भी जुटा लिए हैं. आपको बता दें कि स्कॉटलैंड में प्रतिबंधित संगठनों के फंड इकट्ठा करने पर रोक है. इस मामले में स्कॉटलैंड पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले की जांच पहले ही कर चुकी है. पुलिस इस संबंध में कोई केस दर्ज नहीं करेगी.

हमजा से अधिकांश लोग असंतुष्ट

स्कॉटलैंड में रहने वाले भारतीय लोगों का कहना है कि भारतीय समुदाय हमजा के नेतृत्व में सुरक्षित महसूस नहीं करता है. उनकी लोकप्रियता में भी कमी आई है. ताजा सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, 55 फीसदी स्कॉटिश लोग पीएम हमजा की कार्यशैली से प्रभावित नहीं है.

 

यह भी पढ़ेंः LAC पर अपनी बुनियादी और सैन्य क्षमताएं बढ़ा रहा ड्रैगन, पेंटागन की रिपोर्ट में खुलासा